Subscribe Us

कोतवाली पुलिस ने मोटर साइकिल चोरों को पकड़ा



जिले में लगातार अपराधिक वारदातें कम करने के उद्देश्य से पुलिस काम तो कर रही है लेकिन इसके बाद भी अपराधिक सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आये दिन चोरीं, हत्या डकैती तमाम अपराध जैसे अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस अपने गिरफ्त में कर रही है। 


ऐसे ही आज जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मोटर साइकिल चोरीं करने वाले 5 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 5 बाइक जिसकी कीमत2,50000 है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते बताया कि ये आरोपी अपने शौक पुरे करने के लिए शहरों से बाइक की चोरीं करते थे और बाइक के नम्बर बदल कर अपने सहयोगी के पास रखते थे। पुलिस ने 5 आरोपी नाम-अख्तर अंसारी, पिता-कासिम अंसारी, उम्र-26 वर्ष निवासी-शांति मोहल्ला गनियारी,हाकिम, पिता-मो.यसुव खान उम्र-27 वर्ष निवासी-हिर्रवाह मो.कलीम, पिता-मो.अलाउदीन उम्र-28 वर्ष निवासी-हिर्रवाह गोपी गुप्ता, पिता-सुदर्शन गुप्ता,उम्र-26 वर्ष निवासी-गनियारी, सुधीर विश्वकर्मा, पिता-सत्य नारायण विश्वकर्मा,उम्र-28 वर्ष,निवासी- सिम्प्लेक्स विंध्यनगर के खिलाफ अपराध क्रमांक 660/19,379,420,34, 674/19,379,429,34,858/19,379,420,34, 859/19,379 420,34,860/19,379,420,34 के तहत अपराध कायम कर न्यायालय पेश किया गया।




उक्त कार्यवाही में 


कोतवाली पुलिस को लगातार बाइक चोरीं की शिकायतें आ रही थी। जिससे कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने टीम घटित कर शातिर चोरों को पकड़ा। उक्त धर पकड़ में कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में गोभा चौकी प्रभारी-राम जी शर्मा, सउनि.-उग्रभान वर्मा, प्रा.आर.- अरविन्द द्विवेदी, रमेश मिश्रा, दीप नारायण, सूर्यभान साकेत, आर.-श्याम सुंदर बैस,पंकज सिंह,महेश पटेल, संदीप सिंह,  की अहम् भूमिका रही।