बॉलीवुड एक्टर कमाल खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। एक्टर ने ट्रंप के सोमावार को आगरा जाने और ताजमलह के दीदार पर मोदी से सवाल किया कि जब वह मुगलों को अपना दुश्मन मानते हैं तो फिर एक मुगल द्वारा बनाए गए ताजमहल को क्यों दिखाना चाहते हैं?
कमाल खान ने ये सवाल ट्विटर पर किया। एक्टर ने ट्वीट किया, मैं वास्तव में समझ नहीं सकता कि पीएम नरेंद्र मोदी ट्रंप को ताजमलह क्यों दिखाना चाहते है जो एक मुगल द्वारा बनाया गया है। जबकि बीजेपी मुगलों को अपना दुश्मन मानती है। एक्टर के इस ट्वीट पर यूजर्स काफी भड़क गए और ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि मुगल ताजमहल बनाने के लिए पैसे मुगल से नहीं लाया था पैसे तो हिंदुस्तान का ही था। तो एक अन्य यूजर ने लिखा, अच्छा तो ताजमहल को बनाने वाले मजदूर भी मुगल थे क्या ?