Subscribe Us

दंगा पीड़ितों को दिल्ली सरकार ने मुआवजे देने का किया एलान

दिल्ली में हिंसा पीड़ितों के प्राइवेट अस्पताल में इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरुवार को इसका एलान किया। केजरीवाल ने कहा अगर कोई भी घायल अगर प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराता है तो उसका खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। सीएम ने कहा कि दंगा प्रभावितों को ‘फरिश्ते’ योजना का लाभ मिलेगा।


 



 


इसके साथ ही केजरीवाल ने हिंसा पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी एलान किया। गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही जिनके घर पूरी तरह जले हैं उन्हें 5 लाख और जिनकी दुकान जली है उसे 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। दिल्ली सरकार आगजनी, हिंसा के दौरान जले कागजात फिर से हासिल करने के वास्ते लोगों के लिए विशेष शिविर लगाएगी।’वहीं आप पार्षद ताहिस हुसैन पर हिंसा भड़काने के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी पार्टी का नेता हिंसा में शामिल है तो उसे दोगुनी सजा दी जाए। उकसाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। वहीं ताहिर हुसैन ने दंगों में और गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी की हत्या में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।


 


 



 


संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच तीन दिन पहले हुई झड़प ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। इसमें 34 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। उन्मादी भीड़ ने घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी और स्थानीय लोगों तथा पुलिसर्किमयों पर पथराव किया।