Subscribe Us

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कहा - तीन दिन से कहां थे अमित शाह?

राजधानी दिल्ली में हिंसा को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। सोनिया गांधी ने इस हिंसा के लिए गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है। सोनिया गांधी ने कहा कि गृहमंत्री इस स्थिति की जिम्मेदारी लें और अपने पद से इस्तीफा दें।



सोनिया ने सवाल उठाया कि पिछले तीन दिन से गृहमंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे। मालूम हो कि उत्तर पूर्व दिल्ली में सीएए के विरोधियों और समर्थकों के बीच में हुई हिंसा में 20 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। मोदी ने कहा कि पुलिस शांति कायम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात की विस्तृत समीक्षा की गई है।


बीमार होने की वजह से सोनिया ने दिल्ली चुनाव में प्रचार से दूरी बना ली थी। इसके बावजूद उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की स्थिति को देखते हुए अर्धसैनिक बलों को क्यों नहीं बुलाया गया। उन्होंने  कहा कि दिल्ली दंगे वाले इलाकों में पुलिस क्यों नहीं तैनात की गई। सोनिया गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर हिंसा के दौरान दिल्ली के सीएम क्या कर रहे थे?