Subscribe Us

पुलिस गिरफ्त में ओडिशा का पूर्व विधायक अनूप कुमार साय

रायगढ़. ओडिशा के पूर्व विधायक अनूप कुमार साय ने राजनीतिक करियर बचाने के लिए महिला वकील कल्पना दास और उसकी बेटी बबली की हत्या की थी। अनूप के साथ कल्पना लिव इन रिलेशन में थी और वह शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। साय को यह नागवार गुजरी तो रायगढ़ में लाकर उसने कल्पना और बबली की हत्या कर दी और इसे हादसे का रंग देने की कोशिश की। बहुचर्चित मां-बेटी के डबल मर्डर मामले में शुक्रवार को रायगढ़ एसपी ने कई अहम खुलासे किए।



पुलिस पूछताछ में अनूप ने बताया कि कल्पना लगातार शादी और जायजाद में हिस्से की डिमांड कर रही थी। हत्या वाले दिन कल्पना दास और बबली को अर्दना स्थित साईं मंदिर में शादी करने की बात कहकर लाया था। पहले लोहे की राड से दोनों के सिर पर प्रहार किया और फिर पहचान छिपाने के लिए उनके सिर कुचल दिए थे। आरोपी विधायक ने हत्या में चालक बर्मन टेप्पो के भी शामिल होने के बात स्वीकार की हैं। वारदात में प्रयुक्त हथियार और गाड़ी अभी नहीं बरामद हुई है। 7 मई 2016 को चक्रधर नगर क्षेत्र के संबलपुरी में एक महिला और एक नाबालिग का कुचला हुआ शव मिला था।


पूर्व पति ने फांसी की उठाई मांग 
सुनील श्रीवास्तव ने आरोपी विधायक को फांसी देने की मांग की। पूर्व पति ने बताया कि नवंबर 2000 में कल्पना दास के साथ लव मैरिज की थी। शादी के चार साल बाद ही पारिवारिक झगड़े के चलते तलाक ले लिया था। बेटी के लिए मैं उससे मिलने की कोशिश करता था, लेकिन वह मुझसे बात नहीं करता थी। 2006 में कल्पना और विधायक के बीच संबंध की जानकारी मिली। सुनने में आया कि विधायक कल्पना को सुंदरपदा में एक फ्लैट में रह रहे है। एक बार बेटी से मिलने की कोशिश की तो विधायक ने मिलने नहीं दिया।