Rajya Sabha Election चुनाव आयोग ने 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की है। ये सीटें अप्रैल 2020 में खाली हो रही है। चुनाव के दिन ही मतगणना भी हो जाएगी और देर शाम तक नतीजे आ जाएंगे। जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, राजस्थान और मेघालय शामिल है। इस चुनाव में कांग्रेस सबसे ज्यादा करीब 19 सीटें गवां सकती है और उच्च सदन में पार्टी कमजोर हो सकती है।
राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 6 मार्च को जारी की जाएगी, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है। जिन सांसदों की सदस्यता समाप्त हो रही है उनमें एनसीपी नेता शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (आरपीआई-अठावले), कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल (भाजपा), सीपी ठाकुर (भाजपा) प्रमुख चेहरे हैं।
इस बार के चुनाव में कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और रणदीप सुरजेवाला जैसे बड़े नेताओं को राज्यसभा भेज सकती है। वहीं बिहार में भी कांग्रेस ने एक सीट से अपने नेता को उच्च सदन में भेजने के लिए सहयोगी पार्टी राजद के सामने प्रस्ताव रखा है। कांग्रेस कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मेघालय और असम में राज्यसभा की अपनी सीटें गंवाएगी। हालांकि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में उसे कुछ सीटों का फायदा होगा।
 
 
 
