Subscribe Us

सिंगरौली जिले में मिलावटी शराब का खेल जोरो पर 

शराब शौकिनांे के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहे ठेकेदार, आबकारी महकमा मौऩ़़


अनोखी आवाज सिंगरौली। जिले में शराब विक्रेताओं द्वारा मिलावटी शराब पिलाकर खुलेआम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। हलांकि इस बात की अभी तक किसी ने कही शिकायत नही की है। लेकिन शराब के शौकिनो में इन दिनों मिलावटखोरी की चर्चा बड़े जोरो-शोरो पर है। आश्चर्य की बात तो यह है कि मंहगी बोतलो में भी यह मिलावट का खेल चल रहा है।



मनमाने दाम पर बिक रही शराब


जिले में संचालित देशी-विदेशी शराब दुकानांे पर नियम कानून को ताक पर रखकर शराब बिक्री की जा रही है। जिले में ऐसी कोई शराब दूकान नही जिस पर शराब की रेट सुची चस्पा हो। आलम यह हैं, कि बोतलो  पर प्रिन्टेड रेट से भी अधिक दामो पर बेचा जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है, कि उसी शराब का रेट वैढ़न में अलग, विन्ध्यनगर में अलग, वही नवानगर, परसौना में अलग है। शराब के शौकिनों में आक्रोश पनप रहा है। लेकिन कोई आगे नही आना चाहते। जिसका फायदा ठेकेदार बखूबी उठा रहे है।


 



ब्राण्ड़ेड बोतलांे में भी मिलावट


जिले में शराब शौकिनांे द्वारा महीने में करोड़ो का शराब सेवन कर लिया जाता है। कुछ शौकिनों द्वारा मंहगी और ब्राण्डेड शराब प्रतिदिन ली जाती है। उन्हें क्या पता इन ब्राण्डेड बोतलों मे शराब के साथ जहर भी खुला है। जिसे पीने से मानसिंक संतुलन ही नही बल्कि शरीर के कई अन्य हिस्सो में इन्फेक्सन सहित छतिग्रस्त हो रहे है। यह खेल ऊपर से ही चल रहा है। इसमें सू़त्रों की माने तो दर्जनों लोगो की कठी जुडी है। यदि आबकारी महकमें द्वारा इन शराब दुकानो का औचक निरीक्षण के लिए सेम्पलिंग लिया जाए तो सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा