Subscribe Us

सिंगरौली में ओलावृष्टि किसानो की मेहनत पर फिरा पानी

अनोखी आवाज सिंगरौली।


जिले में रिमझिम बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानो की चिंता एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। हलांकि ओलावृष्टि पूरे जिले मे नही हुई है। अलग-अलग स्थानो पर छोटे-बड़े ओले गिरे है। जिससे बेचारे किसानो की मौसमी फसल चैपट हो गई है।


मौसमी फसल बर्बाद



जिले में विभिन्न स्थानो पर रविवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानो की मौसमी फसल जैसे गेहु, जौ, अलसी, मसूर, चना, मटर सहित अन्य साग सब्जिया नष्ट कर दिया । इस अचानक ओलावृष्टि से किसान हताहत है,क्योंकि उनकी मेहनत पर पानी सा फिरता नजर आ रहा  हैं। हलांकि जिले के विभिन्न स्थानो पर अलग-अलग साइज के ओले गिरे है। इसलिए नुक्सान भी भिन्न-भिन्न हुआ है। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिला प्रशासन किसानो के दर्द पर कितना मरहम लगाते है


इन गांवो में हुई ओलावृष्टि


जिले के विभिन्न इलाकों में रविवार को ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की माथें पर चिंता कि लकीरे बढ़ गई है। कुछ किसानो ने शोसल मीड़िया पर ओले के साथ फोटो ड़ालकर अपना दर्द व्यक्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओला प्रभावित गांवो में काम, जमुआ, देवसर, सिंगरौलीया, बकहुल, हिरवाह, जियावन, पचैर, खड़ौरा, ढ़ेकी, कटौली, खजुरी, भवरखो, गड़हरा, भुड़कुड़, जमगड़ी, चितरंगी,माडा,सहित जिले के विभिन्न गांवो मे ओलावृष्टि हुई है। ग्रामीणो की मांग है कि उक्त गांवों का सर्वेकर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।