Subscribe Us

SINGRAULI NEWS जुए के दो फरार आरोपियों को बरगवां पुलिस ने आज दबोचा

राजाराम और हसन पुलिस की गिरफ्त में



अनोखी आवाज सिंगरौली। बीते 2 फरवरी को कचारी के जंगल में चल रहा जुआं पर बरगवां पुलिस ने दबिश देकर छापा मार कार्यवाही की थी। ज्ञात हो कि बीते 2 फरवरी को 15 जुआरी पकड़ाए थे जिनके पास से 206000 नगद और दो बोलेरो कार सहित 15 मोबाइल जप्त किए थे। और आरोपीयो के खिलाफ अपराध क्रमांक- 45/2020 धारा 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की थी। वही मुख्य सरगना आरोपी राजा राम व हसन फरार चल रहे थे। जहां आज बरगवां  पुलिस ने सूझबूझ और मुखबिर की सूचना पर गोरबी बस स्टैंड से धर दबोचा है। आये दिन बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। लेकिन अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है। 


 



 


 


उक्त कार्यवाही नवागात पुलिस कप्तान टी.के.विद्यार्थी के निर्देशन में बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व मे 2 फरवरी से फरार चल रहे जुआं के मुख्य आरोपी राजाराम साहनी व हसन को गिरफ्तार करने में उप निरी.- सुधाकर, सउनि.- सुरेंद्र यादव, प्रा.आर. -अरविन्द चतुर्बेदी, संतोष सिंह, संजित सिंह, उमेश, रमेश, आर.-संजय परिहार, गणेश रावत, पंकज की मुख्य भूमिका रही।