गुणवत्ता को दरकिनार कर हो रहे कार्य ,कमिशन की चर्चा जोरों पर
NCL द्वारा टेंडर तहत हो रहे कार्य में जमकर घोटाला,प्रबंधन से जांच की उम्मीदें
अनोखी आवाज़ न्यूज़ सिंगरौली। जिले में ऐसा कोई विभाग नही जिसमे भ्रस्टाचार न हो इसी कतार में एनसीएल के तमाम विभाग भी शामिल है। ऐसे ही भ्रष्टाचार से जुडी खबर सामने आयी है। एनसीएल की कॉलोनी की देखरेख व सफाई के मद्देनजर रखते जंयत परियोजनाओं के कॉलोनी व नेहरू चिकित्सालय में नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें घोटाला होने की चर्चा है। और घोटाले भी क्यों न हो टेंडर जारी करने वाले अधिकारियों को कमीशन कौन देगा...? स्थानीय लोंगो का आरोप है की निर्माण कार्य गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण कर राशि बंदरबांट किया जा रहा है।
स्वच्छता व नाली निर्माण में लीपापोती
एनसीएल टेंडर प्रक्रिया तहत कार्य कराए जा रहे हैं। लेकिन निर्माण कार्य में किसी प्रकार की गुणवत्ता नजर नहीं आ रही है। आरोप है कि निर्माण कार्य की राशि का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है। ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ न तो स्थानीय लोंगो ने , न तो यूनियन के किसी भी नेता ने आवाज़ नही उठाई। जिससे ठेकेदार के हौसले बुलंद होते जा रहे है। सिविल ठेकेदारों ने टेंडर जारी कर चहेते ठेकेदारों को कार्य सौप दिया जाता है। कार्य कैसा हो रहा इसका जाँच आंकने कोई अधिकारी नही आएंगे सिर्फ मतलब है तो कमीशन से...?
जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी कौन करेगा कार्यवाही...? किससे करें उम्मीद...
कॉलोनी परिषर की सुंदरता बढ़ाने व साफ-सफाई मद्देनजर रखते नाली का निर्माण तो हो रहा है। लेकिन ऐसे निर्माण से क्या फायदा जो भ्रस्टाचार के शिकार चढ़ रहे है। कहने को तो यूनियन के नेता भी अपनी उद्यम-चौकड़ी मचाने में पीछे नही होतें लेकिन इस घटिये निर्माण पर किसी का नजर नही पड़ रही है। एनसीएल के जयंत प्रोजेक्ट के कॉलोनी व नेहरू में नाली का निर्माण हो है। लेकिन ठेकेदारों द्वारा जमकर घोटाले किए जा रहे है। घटिये निर्माण पर अब तो किसी ने नही आवाज उठाया अब प्रबंधन से जाँच की उम्मीदें टिकी हुई है।