Subscribe Us

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट हुआ नगर निगम सिंगरौली

 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर निगम के सभी वार्डो में कराया जा रहा है किटनाशक दवाओ का छिड़काव


होटलो रेस्टोरेटो मे जरूरी है सतर्कता एवं जागरूकताः- शिवेन्द्र सिंह


अनोखी आवाज सिंगरौली।नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त शिवेन्द्र सिंह के द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु निगम के सभी वार्डो में जहा विशेष सफाई अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है। वही किटनाशक दवाओ का भी छिड़कावा नालियो मे फागिंग मशीन के माध्यम से कराये जाने का निर्देश दिया गया है।


 



 


उन्होने ने स्वस्थ्य विभाग की टीम को व्यापर स्तर पर प्रचार प्रसार कर जन जागरूकता फैलाने जाने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि प्रथम चरण में नालियो, नालो, कचरा प्लांटो में फिनोलिका पावडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। साथ ही निगमायुक्त के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि शहर मे प्रातः एक स्थान पर सुबह 7 बजे बड़ी संख्या में एक जगह पर एकंत्र होते है उन्हे समाझाई दी जाये कि वे एक साथ खड़े न होकर एक एक मीटर की दूरी बनाकर खड़े हो।


 



 


निगमायुक्त श्री सिह के द्वारा शहर में संचालित होटलो, रेस्टोरेटो के प्रबंधको से भी अपील की गई है कि करोनो वायरस के संभावित संक्रमण को ध्यान मे रखते हुये होटलो, रेस्टोरेटो में सफाई व्यवस्था को कायम रखे। तथा उपयोग में आने  वाली सामंग्रियो की गंभीरता से सफाई करे। साथ ही टेबलो की साफ सफाई बर्तनो की सफाई के साथ साथ सुद्ध पानी की व्यवस्था अपने अपने होटलो रेस्टोरेट में बनाये रखे।