आपस में टकराई ट्रेन , अमलोरी से कोयला लेकर रिहंद जा रही गनियारी में हादसा।
अनोखी आवाज न्यूज़। अमलोरी से रिहंद नगर जा रही मालगाड़ी गनियारी में रिहंद नगर से खाली माल गाड़ी से जा टकराई और इस हादसे में मौके पर 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। साथ ही एनटीपीसी प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अल सुबह करीब 4:30 बजे अमलोरी से कोयला लेकर रिहंद नगर की ओर जा रही मालगाड़ी गनियारी में चेंजिंग पॉइंट के पास रिहंद नगर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन से जा टकराई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में मनदीप सिंह, रशीद खान, रामलक्षन का नाम शामिल है।
फिलहाल इस पूरे मामले में लापरवाही नजर आ रही है। लेकिन हादसे की असली वजह पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद ही सामने आ पाएगा।
एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही
गनियारी चेंजिंग पॉइंट पर जिस तरह से हादसा देखने को सामने आया है। उससे लोगों में चर्चा है, कि यह घटना रिहंद नगर के अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ है। क्योंकि सही समय पर यदि सही सिग्नल दिया गया होता तो यह हादसा ना होता। फिलहाल सूचना मिलने के उपरांत मौके पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस प्रशासन पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
 
 
 
