Subscribe Us

singrauli news मौसम की बेरुखी से किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें

जिले में रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश, कई मौसमी फसलों के चौपट होने की आशंका


अनोखी आवाज सिंगरौली। जिले में बीते महीने से हो रही बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है। वहीं कमलनाथ सरकार अपनी सरकार बचाने में जुटी है जिसे किसानों की इस क्षतिपूर्ति की ओर सरकार कोई विशेष सहयोग का ऐलान न की है। हालांकि जिला प्रशासन अपने स्तर से किसानों की क्षति हुई फसल का जायजा ले रहा है।


 मौसमी फसल बर्बाद-जिले में ओलावृष्टि व रिमझिम बारिश के कारण कटाई हो जाने वाली फसलें खेत में ही पड़ी हैं इतना ही नहीं बल्कि जो फसलें कटी भी है वह धूप ना होने के कारण अच्छे से सुख नहीं पा रही। किसानों की हालत कुछ इस तरह है कि खेत में पड़ी कई फसल जैसे अरहर, राई, मटर, चना, अलसी की समय पर कटाई नहीं हो पा रही है।



रिमझिम बारिश से किसान परेशान-जिले में बीते महीने से हो रहे प्राकृतिक कहर से किसान खासा परेशान है। लेकिन प्रकृति के इस आपदा को कौन रोक सकता है, ऐसे ही आज दोपहर से जिले में रिमझिम बारिश हुई जिससे किसानों के माथे पर एक बार फिर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं।अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन कितना किसानों को राहत पहुंचा पाता है।