Subscribe Us

SINGRAULI NEWS: भोपाल में फंसे बच्चो को वापस लेकर ही लौटूंगा-सुभाष

देवसर विधायक सुभाष वर्मा व भाजयुमो मीडिया प्रभारी अम्ब्रेश द्विवेदी की इस संकट की घड़ी में सराहनीय पहल



अनोखी आवाज सिंगरौली। लॉक डाउन के दौरान भोपाल में पढ़ाई करने गए फंसे बच्चो को सिंगरौली लाने को लेकर कवादये शुरू हुई,परिणाम भी सकारात्मक आया लेकिन बच्चो की संख्या ज्यादा होने के कारण एक बार पुनः वापसी पर विराम लग गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान सिंगरौली के सैकड़ो बच्चे बाहर फंसे है ,उनकी घर वापसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो हरि झंडी दे दी लेकिन लगातार बच्चो की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस की जगह ट्रैन पर विचार चलने लगा है। इस पूरी विषय पर अनोखी आवाज की टीम ने फ़ोन पर अम्ब्रेश द्विवेदी सोशल मीडिया प्रभारी सिंगरौली से बातचीत की तो उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि  कांग्रेस  के नेता सिंगरौली में बैठकर अपनी राजनीति चमका रहे है,उन्हें शर्म आनी चाहिए कि ऐसे विकट परिस्थितियो में भी अपनी राजनीति रोटी सेक रहे है। आगे उन्होंने बताया की भोपाल की हालत बहुत खराब है यहाँ रहना खतरे से खाली नही है लेकिन लगातार बच्चों और अभिवावकों का फोन आ रहा है जिससे उनकी वापसी कराने के बाद ही वापस आना ठीक होगा।



सिंगरौली के बच्चो को लेकर ही लौटूंगा-सुभाष


विधानसभा क्षेत्र देवसर विधायक सुभाषचंद वर्मा ने बताया कि यहां पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आए थे लेकिन लॉक दौरान फंस गए हैं ,ऐसे में उन्हें कुशल सिंगरौली लाना मेरा कर्तव्य है।इसलिए मैं भोपाल में ही डटा हूं और लगातार मेरी मुख्यमंत्री सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं से बात हो रही है और रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों की संख्या कम होती तो अब तक में वापसी हो गई होती, लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कई  लोगों के फोन मैसेज आए एक लिस्ट तैयार की  और संख्या इतनी बढ़ गई कि बस से वापस लाना संभव नहीं हो पा रहा है । इस विषय पर बीते दिवस हमारी बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा से  हुई है उन्होंने आश्वस्त किया है कि हर हाल में बच्चों को वापस भेजा जाएगा जरूरत पड़ी तो ट्रेन की व्यवस्था देंगे। इस संकट की घड़ी में सिंगरौली की चिंता करने वाले देवसर विधायक सुभाष बर्मा व अम्ब्रेश द्विवेदी भाजयुमो मीडिया प्रभारी की जितनी तारीफ की जाए वह कम है