Subscribe Us

SINGRAULI NEWS - इस LOCKDOWN में BJP जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं ने खूब चमकाई राजनीति

 



 


NCL सीएसआर की कोरोना राहत सामग्री बांटकर भाजपाइयों ने खूब लूटी वाहवाही


जिलाध्यक्ष का नाम शिर्ष पर, अब हर जगह होने लगी किरकिरी


अनोखी आवाज सिंगरौली।  देश कोरोना वायरस महामारी से गुजर रहा है। अपने स्तर से केंद्र व राज्य सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है, जिससे गरीब तबके के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच सिंगरौली जिले में फिलहाल लोग राहत की सांस ले रहे हैं,क्योंकि यहां अभी एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया। लेकिन इस महामारी में भी कुछ नेता अपनी राजनीति  रोटी सेकने में लगे थे। कुछ खाद्यान्न और राहत सामग्री गरीब परिवारों के बीच देकर जमकर फोटो बाजी और मीडिया बाजी की। अंत में चारों और जब किरकिरी होने लगी फिर जाकर इनकी आदतों में कहीं सुधार हो पाया।


 



 


सीएसआर की राहत सामग्री में खूब चमकाई राजनीति


भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में मास्क,सैनिटाइजर ,ग्लब्स सहित अन्य सामग्री लेकर गरीब तबके के लोगों के बीच जाकर फोटोग्राफी कर खूब वाहवाही लूटी। किसी ने सही कहा है नेता वही जो अवसर का लाभ उठाएं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जैसे ही कोरोना खत्म होगा और फिर सामान्य हालात होंगे वैसे ही नगरी निकाय चुनाव हो सकते है,फिर तो ऐसे अवसर का लाभ नेता क्यो न उठाएं। लेकिन दूसरी ओर राजनीति से हटकर मानवता की दृष्टि से देखा जाए तो यह बिल्कुल गलत है लेकिन ये नेता है इन्हें कौन समझाए..? और कोई समझाए भी तो ये कहा समझने वाले है क्योंकि ये अपने से ज्यादा होशियार किसी को समझते कहा है..?


 



 


इस आपदा में तो राजनीति  न चमकाईये अध्यक्ष जी..?


देश में फैले कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं हर मोर्चे पर मदद के लिए तैयार खड़े हैं ऐसे में उनकी ही पार्टी के सिपाही इस महामारी में अपनी राजनीति चमकाने पर जुटे हैं। तमाम कांग्रेसियों और आम जनता का यही कहना है कि ऐसे मौके पर तो अपनी राजनीति चमकाना बंद कर दीजिए अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी..? लोगो मे चर्चा है कि भाजपा के तमाम नेताओ ने लॉक डाउन के दौरान एनसीएल से भरपूर मदद ली और जनता के सामने ड्रामेबाजीकर खूब रोटी पकाई।