Subscribe Us

अब महाराष्ट्र सरकार ने स्थानीय युवाओ के लिए लॉंच किया ऑनलाइन पोर्टल

महाराष्ट्र के औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें स्थानीय युवाओं को अलग-अलग श्रेणी की नौकरी के ऑफर दिए गए हैं। इस पोर्टल में जहां सरकारी नौकरियों का उल्लेख है वहीं. निजी कंपनियों में भी नौकरियों का सिलसिलेवार ब्योरा उपलब्ध कराया गया है।


 



 


राज्य में कौशल विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए स्किल डिपार्टमेंट की तरफ से ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर अभ्यर्थी अपने मन मुताबिक नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे जहां बेरोजगार युवाओं को नौकरी का अच्छा मौका मिल सकता है वहीं, सूबे में श्रमिकों की कमी को भी दूर करने में भी सफलता मिल सकती है। 
उधर, मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के नेतृत्व में मनसे का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। मनसे ने मांग की है कि राज्य में 80 फीसदी नौकरियां स्थानीय युवाओं को मिले और दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले लोगों का सख्ती से रजिस्ट्रेशन कराया जाए।