भोपाल/ मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में आईफा अवॉर्ड का आयोजन होने वाला है। आईफा की तारीखों का ऐलान हो गया है। मार्च के आखिरी में भोपाल और इंदौर में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगेगा। इसके लिए प्रदेश में खास तैयारी चल रही है। मुंबई से आने वाले बॉलीवुड कालाकार इस बार मध्यप्रदेश के देशी व्यंजनों का लुत्फ भी खूब उठाएंगे। अब यह मांग उठने लगी है कि बॉलीवुड सितारों को मध्यप्रदेश का फेमस कड़कनाथ भी परोसा जाए।
यह मांग कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ के निदेशक ने सीएम कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर की है। उन्होंने लिखा है कि साल 2020 में आईफा अवॉर्ड समारोह मध्यप्रदेश के इंदौर में होने जा रहा है। सीएम ने एक ब्लॉग के माध्यम से इस आईफा अवॉर्ड को राज्य के आदिवासियों को समर्पित किया है। इसी संदर्भ में मेरा सुझाव है कि पश्चिम मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ के प्रसिद्ध कड़कनाथ मुर्गे जो कि कम मात्रा में फैट, प्रोटीन और आयरन से भरपूर होने एवं अन्यू खूबियों के कारण पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है।
मध्यप्रदेश में आईफा की तारीखों का ऐलान करने बॉलीवुड स्टार सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन आईं थी। इंदौर में 27, 28 और 29 मार्च को इसका आयोजन होगा। वहीं, आईफा का एक कार्यक्रम 21 मार्च को भोपाल स्थित मिंटो कन्वेंशन हॉल में भी होगा। उम्मीद है कि आईफा के दौरान इंदौर बॉलीवुड के करीब चार सौ कलाकार आएंगे। इसे लेकर सरकारी स्तर पर भी तैयारी शुरू हो गई है।