अनोखी आवाज़ सिंगरौली। जिले के बरगवां में विश्वसनीयता के लिए चर्चित एडवांस होमियोपैथी क्लीनिक द्वारा गरीब तबके के लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक विशाल नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें करीब 2 सैकड़ा से ज्यादा लोगो ने शिविर का लाभ उठाया। क्लीनिक की संचालक डॉ. ममता शुक्ला ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि हर घर होम्योपैथी मिशन चलाकर गरीब-असहाय लोगों को सुरक्षित एवं सस्ती दवा उपलब्ध कराई जा सके।
ज्ञात हो कि डॉक्टर ममता शुक्ला मुंबई से एडवांस होम्योपैथी में मास्टर कोर्स कर अपने शहर को निरोगी करने के उद्देश्य से बरगवां रेलवे फाटक के पास अपना क्लीनिक संचालित कर रही हैं। जिससे अब तक कई मरीजों को लाभ मिल चुका है। उक्त विशाल शिविर में बैढ़न, परसोना,माडा, देवसर ,बरगवां सहित अन्य गांव के महिला-पुरुष मरीजों ने शिविर में शामिल होकर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।
 
 
 
