Subscribe Us

ननि आरक्षण प्रक्रिया के बाद बरसाती मेंढक की तरह नेता उतरे मैदान में

सोशल मीडिया में लोगों से मांग रहे राय,भाजपा में पार्षद के लिए लगी होड़


 


 



मुद्दे की बात अनोखी आवाज पर 


सिंगरौली। नगर पालिक निगम के वार्डो के चुनाव से पहले  बीते दिवस कलेक्ट्रेट कार्यालय में आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई
ज्ञात हो कि इस बार परिसीमन के बाद ननि में 50 वार्ड हो गए हैं। आरक्षण लॉटरी सिस्टम से हुआ जिससे कई वार्डों में उलट फेर हो गया। लिहाजा कई स्थानों से चुनाव लड़ने की मंशा लिए नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया। और दूसरे वार्डो में अपनी तकदीर आजमाने को सोंच रहे है क्योकि राजनीति का रंग आसानी से न चढ़ने वाला है न ही उतरने वाला है। ऐसे में पार्षदी का मजा चख चुके नेता भला कैसे सफेद पोषक खूंटी पर टांगने वाले है।


नेताओ के आगे बरसाती मेंढक भी फेल


 



 


ननि के आरक्षण प्रक्रिया के बाद पार्षद बनने की होड़ में ऐसे ऐसे लोग कूद रहे है जिन्हें न कभी सिंगरौली के विकास से और ना ही यहां की जनता से कोई वास्ता रहा है। भौतिक सुख-सुविधाओं की मंशा लिए कई युवा सोशल मीडिया पर हुंकार भर रहे हैं लिहाजा लोगों में चर्चा है कि बरसाती मेंढक की तरह नेता बनने का ख्वाब लिए टर्र... टर्र...आ रहे हैं।


सोशल मीडिया में मांग रहे राय ,भाजपाई आगे


 



 


ननि चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के बाद नेता सक्रिय हो गए है । और सोशल मीडिया पर अपने व अपने समर्थकों से पोस्ट करवा कर चुनावी मैदान में उतरने का ताल ठोक रहे हैं।


जनता की समस्याओं और उनकी सुख-सुविधाओं का उन्हें भले ही कोई ख्याल ना हो लेकिन अपने नेता बनने का ख्वाब लिए सोशल मीडिया पर जनता से राय मांग रहे हैं कि आपको कैसा पार्षद चाहिए...?? यह आलम कांग्रेश की अपेक्षा भारतीय जनता पार्टी में ज्यादा है।