जिलेवासियों में हर्ष, बधाई देने वाला का लगा तांता
अनोखी आवाज़ सिंगरौली।(सीमा चतुर्वेदी)। विख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती एवं फिल्म निर्देशक कबीर खान के नेतृत्व में विशाल लाइफ म्यूजिक इवेंट “द फार गाटन आर्मी” आजादी के लिए एल्बम पर सिंगर, ड्रमिस्ट, म्यूजिशियंस, गिटारिस्ट द्वारा एक साथ परफॉर्म कर इतिहास रच दिया है। मुंबई में विगत दिनों विशालतम आयोजन के माध्यम से एक साथ एक हजार गीतकार एवं संगीतकार ने संयुक्त रूप से एक मंच में परफॉर्मेंस देकर इतिहास रच दिया। जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया।
विदित हो कि उपरोक्त आयोजन में संगीत का कंपोज म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती ने किया है।उपरोक्त आयोजन में सिंगरौली के लाल प्रदीप पाण्डेय प्रमुख रूप से सिंगर के रूप में अपना ऐतिहासिक परफॉर्में दिया। जिससे हर्रई वैढ़न के रहने वाले प्रदीप पाण्डेय ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक बनकर पूरे देश का नाम रोशन किया है
ज्ञात हो कि प्रदीप पाण्डेय मुंबई में ही रहकर सिंगिंग के क्षेत्र में काम कर रहे है,और अब तक देश-विदेश में सैकड़ो लाइव शो कर चुके है। प्रदीप पाण्डेय के पिता अरुण पाण्डेय जो मूलतः किसान है एवं माता श्रीमती रीता पाण्डेय हर्रई वैढ़न में निवास करते है। बेटे प्रदीप की इस सफलता पर उन्हें नाज है।
प्रदीप पाण्डेय का बचपन से ही सिंगिंग के प्रति रुझान रहा है इनका स्कूली शिक्षा वैढ़न में हुई एवं उच्च शिक्षा जबलपुर में करने के बाद मुंबई चले गए जहा मंजिल की तलाश में लगातार संघर्ष करते रहे। आखिरकार आज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर न केवल अपने परिवार का बल्कि सिंगरौली का झंडा गाड़ कर अपने देश का नाम विश्व पटल पर ऊंचा किया है। इनकी सफलता पर सिंगरौली वासियों को गर्व है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।