Subscribe Us

SINGRAULI NEWS दारूद खान का अवैध रेत खनन नही रुका तो सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ उतरूंगा सड़क पर- भास्कर

कलेक्टर, एसपी को लिखा पत्र,उग्र आंदोलन की दी चेतावनी



पिपराकुंद और भरसेड़ी पंचायत में बालू का अवैध कारोबार




अनोखी आवाज़ सिंगरौली।


जिले में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से रेत माफियो के हौसले इतने बुलंद है कि दिन के उजाले में नियम विरुद्ध जेसीबी लगाकर नदियों का सीना छलनी कर रहे है। लोगो द्वारा समय-समय पर अवैध रेत उत्खनन को लेकर आवाज उठाई गई लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस के आगे सब फेल हो गया।
विचारणीय बात तो यह है कि इस अवैध रेत के खेल की पूरी जानकारी सरकार में बैठे मंत्रियो को भी है लेकिन न जाने क्यों सब जानते हुए भी मूकदर्शक बने बैठे है,ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के जिले के प्रवक्ता भास्कर मिश्रा ने अपने लेटर पैड पर ग्रामीण पंचायत मंत्री व प्रभारी मंत्री को रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी हफ्ते पहले दी थी लेकिन आज तक किसी भी तरह का अंकुश इन कारोबारियों पर नही लग सका।





मशीनों से भरसेड़ी और कंदोपानी में निकाली जा रही रेत


जिले में दिनों दिन बढ़ते अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन को देखते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता भास्कर मिश्रा आगे आते हुए रेत माफिया दारूद खान को सख्त चेतावनी दी है साथ ही जिला कलेक्टर और नवागत एसपी को लिखित पत्र देकर बताया है कि कंदोपानी और भरसेड़ी में जेसीबी से दिन रात रेत निकासी की जा रही है जो नियम विरुद्ध है, साथ ही ओवरलोडिंग से सडको का ख़स्ताहाल होते जा रहा है। जिससे ऐसे रेत माफियो पर समय रहते नकेल कसने की आवश्यकता है।


नही रुका अवैध रेत खनन तो खदान में होगा विरोध


कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने जिले के आला अधिकारियों को दिए पत्र में दर्शाया है यदि  समय रहते रेत माफिया के अवैध रेत खनन पर अंकुश नही लगता तो सैकड़ो कार्यकर्ता कंदोपनी और भरसेड़ी की खदानों में जाकर इसका विरोध करेंगे। 
रेत माफियो के बुलंद हौसले का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सत्ता में होने के बाद भी कांग्रेस के प्रवक्ता को सड़क पर उतरना पड़ रहा है अब देखता होगा कि जिला प्रशासन उक्त शिकायत को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक अवैध रेत के कारोबार पर अंकुश लगा पाता है।