भोपाल । मप्र में सियासी संकट के बीच सभी बागी कांग्रेसी विधायक आज बेंगलुरु से भोपाल आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक 3 अलग-अलग चार्टर्ड फ्लाइट से सभी विधायक भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 1:00 बजे सभी विधायक भोपाल पहुंच जाएंगे। सिंधिया समर्थक सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित इस्तीफा देंगे। इसके अलावा सभी विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन जमा करते वक्त भी उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कांग्रेस के 22 बागी विधायकों को नोटिस भेजकर आज मिलने बुलाया है। इन विधायकों से यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि उन्होंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है या किसी के दबाव में आकर ऐसा किया है। इसी कारण सभी बागी विधायक आज भोपाल पहुंच रहे हैं। इस बीच यह भी खबर है कि सियासी संकट के बीच प्रदेश सरकार बजट सत्र टालने का मूड बना रही है। इसके लिए कोरोना वायरस के खतरे को ढाल बनाया जा रहा है। प्रदेश के संसदीय मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र स्थगित किया जा सकता है।
इससे पहले मुख्यमत्री कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने राजभवन पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों के सामने विक्ट्री साइन भी दिखाया। गौरतलब है कि राज्यपाल कल देर रात लखनऊ से लौटें हैं। मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलकर प्रदेश के सियासी संकट पर चर्चा करेंगे और सरकार की वर्तमान स्थिति के बारे में राज्यपाल को अवगत कराएंगे।
 
 
 
