Subscribe Us

अवैध नशे के कारोबारियो के खिलाफ सख्त हुई नवानगर पुलिस।

पुलिस ने दबिश देकर 40 हजार रुपये कीमत की हेरोइन के साथ 1 को दबोचा


अनोखी आवाज सिगरौली। नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत नवानगर पुलिस ने मादक पदार्थ हिरोइन के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है।


 



 


नवागत पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी के मार्गदर्शन में जारी कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी आकांक्षा जैन प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम दबिश देकर अनिल कुमार नाई निवासी जरहा माडा को सब्जी मंडी नवानगर के पास दबोचा जहा उसके बैग से 40 हजार कीमती की 1.25 मिलीग्राम हेरोइन बरामद करते हुए एनडीपीएस की धारा  21 के तहत कार्रवाई की गई है 


 



 


उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सजीत सिंह, उत्तम सिंह, कुलदीप शर्मा  सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।