Subscribe Us

SINGRAULI NEWS जागते रहो.....विन्ध्यनगर पुलिस के सहारे न लो खर्राटे

विन्ध्यनगर थानांतर्गत लगातार जारी है चोरो का आतंक,आम जनमानस में चोरो का खौफ़


पुलिसिया कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल...?,कई चोरियों से अब तक नही उठ सका है पर्दा।



अनोखी आवाज़ सिंगरौली/विन्ध्यनगर। जिले में नवागत पुलिस कप्तान के कुर्सी संभालते ही अवैध कार्यों और अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने लगा है,इतना ही नही तेज तर्रार छवि के एसपी की कार्यप्रणाली से वाकिफ चोर-निगरानी शुदा गुंडा बदमाश भी संभल गए है। लेकिन कितने आश्चर्य की बात है कि विन्ध्यनगर में दिनों दिन चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है। इन चोरो का सुराग लगाने में अब तक विन्ध्यनगर पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। लिहाजा विन्ध्यनगर पुलिस के साथ एसपी साहब की भी किरकिरी होने लगी है। लोगो का कहना है कि जागते रहो...दिनभर की थकी-हारी विंध्यनगर पुलिस रात में खर्राटे लेती है।ऐसा इसलिए क्योंकि विन्ध्यनगर में आये दिन छोटी बड़ी चोरियों की घटनाएं सुनने को मिलती रहती है। लेकिन समझ नही आ रही विन्ध्यनगर पुलिस कर क्या रही है। लगातार हो रही चोरियो और पूर्व में हुई कई चोरियो से अब तक पर्दा न उठना थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।


सुने घर मे चोरो ने हाथ किया साफ



एक ओर  पुलिस कप्तान  अभियान चलाकर अपराधो में कमी लाने के प्रयास में जुटे है तो दूसरी ओर विंध्यनगर थाना क्षेत्र में दिनों दिन चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है। और इन चोरियो के बाद भी विन्ध्यनगर पुलिस न जाने क्यों हाथ पर हाथ ऱखकर बैठी है,लिहाजा प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिवस ढ़ोटी निवासी शुभम अग्रवाल माँ का इलाज कराने के लिए अस्पताल गए थे, जहाँ पहले से घात लगाए चोरों ने सुना घर पाकर ताला चटका कर नकदी सहित जेवरात पार कर चलते बने।
इतना ही नही अभी बीते महीने पहले भी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के समीप भी अज्ञात चोरों ने सामान कुरियर वाली कंपनी पर हाथ साफ किया था लेकिन हाथ पर हाथ रख कर बैठी विंध्यनगर पुलिस अब तक थाना क्षेत्र में हुई कई चोरियों से पर्दा उठाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।


चोरों के होशलें बुलंद,गश्त पर उठ रहे सवाल


शहर में आए दिन चोरी और लूट की वारदात हो रही है। जिससे पुलिस गश्त पर सवाल खड़ा हो गया है। गश्त के दौरान पुलिस अफसर भी आंख मूंदकर गाड़ी में बैठे रहते हैं। जब बीट मोबाइल और पुलिसकर्मियों को जांचना हुआ तो अपने पास बुलाकर कागजी घोड़े दौड़ा लेते हैं। पुलिस आमतौर पर रात को गुजरने वाले लोगों से पूछताछ भी नहीं करती। यही कारण है कि बदमाशों को बढ़ावा मिल रहा है। और इसी कारण से आये दिन जिले में असामजिक घटनाएं हो रही है।अब देखना यह होगा कि ऐसे चोरों के खिलाफ विन्ध्यनगर पुलिस कब एक्शन मुड़ में आती है।


फिलहाल उक्त मामले की जानकारी के लिए जब थाना प्रभारी से फोन पर सम्पर्क किया गया तो थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी ने फ़ोन का कोई जवाब नही दिया