Subscribe Us

वाहन रैली निकालकर कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

नीमच. कोरोना वायरस को लेकर लोगों में फैले भ्रम और लगातार उत्पन्न हो रहे डर को दूर करने के लिए सामाजिक संगठनों ने शनिवार को उपनगर बघाना में सड़क पर उतरकर लोगों को जागरूक किया। कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण से कैसे बचे इसको लेकर पेप्पलेट वितरित किए।



'स्वच्छता का दीप जलाएं, कोरोना वायरस से मुक्ति पाएं'



कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं सर्वहिताय संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। इस दौरान नगरपालिका और पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। संस्था सचिव किशोर बागड़ी ने अभियान के दौरान बताया कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके बचाव की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस संक्रमण से मुक्त रहना होगा। कोराना वायरस कोवीड-19 एक सूक्ष्म बाल से 800 गुना छोटा घातक विषाणु है। यह चीन में 3 माह पूर्व पाया गया है। इसके संक्रमण से विश्व के 70 से अधिक देशों में फेल कर हजारों लोगों को संक्रमित कर चुका है। इस रोग के लक्षण 4 से 10 दिन में दिखते हैं।


पीडि़त रोगी में मृत्यु दर 3 से 4 प्रतिशत होने के कारण हमें घबराने एवं डरने की आवश्यकता नहीं है। नगरपालिका परिषद नीमच के स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा ने बताया कि कोरोनावायरस के चपेट में लापरवाही से आ सकते हैं। बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति जल्द इसकी गिरफ्त में आ सकते हैं। हमें शहर को स्वच्छ रखने एवं प्रदूषणमुक्त बनाने में सहयोग करना चाहिए। यहां वहां थूकना, गंदगी आदि नहीं करना चाहिए। डा. एचएन गुप्ता, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, संस्था के बाबुलाल गोड़ ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान लोगों को संदेश दिया कि 'स्वच्छता का दीप जलाएं, कोरोना वायरस से मुक्ति पाएं'।



वाहन रैली निकालकर किया जागरूक



इस अवसर पर दोनों संस्था के सदस्यों द्वारा शनिवार को सुबह 9 बजे होली चौक बघाना पर एकत्रित होकर क्षेत्रवासियों को पॉलीथिन प्लास्टिक प्रदूषणमुक्त करने के साथ ही कोरोना वायरस के बचाव हेतु पेम्पलेट वितरण किए गए। इसके पश्चात् बघाना क्षेत्र के होली चौक से एक वाहन रैली निकाली गई जो नया बाजार, जाकीर गली, गोपाल गली आदि क्षेत्रों में पहुंचकर कर क्षेत्रवासियों को कोराना वायरस के बचाव हेतु जागरूकता का संदेश दिया। उक्त अभियान में पुलिस थाना बघाना के सहायक उपनिरीक्षक बीएल नागर, आरक्षक अशोक, पूर्व पार्षद भीमसेन सैनी का भी योगदान रहा। इस अवसर जगदीश शर्मा, किशोर बागड़ी, बाबुलाल गौड़, रमेश मोरे, डा. राकेश वर्मा, राजकुमार सिन्हा, मोहम्मद नजीर, हरीश उपाध्याय, बंटी सोनी, विद्युत विभाग के मोहनलाल साल्वी, क्षेत्र के रफीक कुरैशी, इस्लाम कुरैशी, संतोष सैनी, मोहन कुकरेजा, सुरेश छालावंत आदि ने सहभागिता निभाई।