भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पत्रकार की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है। इसके पहले पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजिटिव निकली थी। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या दो हो गई है। बुधवार सुबह इंदौर में कोरोना वायरस के 5 मरीज मिले हैं, सुबह 4 बजे इसकी पुष्टि हुई है।
जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने इंदौर में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा कर दी है। इनमें से एक मरीज उज्जैन की है, इसके बाद उज्जैन में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इंदौर के पांच मरीजों में से तीन मरीज बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत अस्पताल में और एक एमवाय अस्पताल में भर्ती है। मंगलवार को ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक-एक मरीज मिले थे। इसके साथ ही जबलपुर के 6 और भोपाल के दो करोनो पॉजिटिव को मिलाकर मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 15 हो गई है। ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना मरीज मिलने के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है, भोपाल और जबलपुर में पहले से ही कर्फ्यू जारी है।
भोपाल में एक और कोरोना पॉजिटिव
भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की सख्या बढ़कर दो हो गई है। पहले जो लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उसके पिता की रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने इसकी पुष्टि की है। उनके संपर्क में आए सभी लोगों से आइसोलेशन में जाने की अपील की है।