Subscribe Us

दिन के उजाले में चल रहा पहाड़ से बोल्डर चोरी का कारोबार

 


खाकी,वन विभाग व माइनिंग की भूमिका संदिग्ध,मुसाफिरों को परेशानी


कई नामचीन व्यक्ति शामिल,इंट्री देने की चर्चा



अनोखी आवाज सिंगरौली (आशीष पाण्डेय/पंकज तिवारी )। जिला अवैध कारोबार और कारोबारियों का गढ़ बनता जा रहा है। चाहे बात अवैध नशे के कारोबार की हो अथवा रेत सहित डीजल, कोयला, कबाड़ की। इन अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में काफी हद तक पुलिस को सफलता मिली है लेकिन अभी और मशक्कत करनी पड़ेगी। ऐसे ही एक अवैध कारोबार का मामला संज्ञान में आया जहां खुलेआम पहाड़ों से बोल्डर चोरी हो रहा है। इन चोरों को ना खाकी का भय है ना माइनिंग का....आम जनता की तो बात ही छोड़ दीजिए। जिससे शहर के व्यस्ततम मार्ग में भी हवा में उड़ान भरते ट्रैक्टर आसानी से देखे जा सकते है।


बोल्डर लेकर ट्रैक्टर शहर में घूम रहे बेख़ौफ़,मुसाफिरों की फ़जीहत


माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इन दिनों  बोर्ड की परीक्षाएं ली जा रही है। जिससे शहर का ट्रैफिक बढ़ा है। ऐसे में  लकक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को भी इन दैत्यनुमा ट्रैक्टरों से होकर गुजरने में  मन में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि बोल्डर चोरी का यह खेल सुबह 4 बजे से शुरू हो जाता है और पूरे दिन बेरोक टोक चलते रहता है,इन ट्रैक्टर चालको को किसी का खौफ नही है क्योंकि सूत्र बताते है कि जिम्मेदारों को प्रतिमाह इंट्री समय से पहुच जाती है। जिससे सब अपनी धुन में मदमस्त रहते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटार,नवानगर व जयंत चौकी अंतर्गत दर्जनों ट्रैक्टर चालक है जो नियमो को ताक पर रखकर खुलेआम खुद की जान संकट में डालकर बोल्डर चोरी का काम कर रहे है....ऐसे सभी चोरो की कुंडली थाना,चौकी प्रभारियों को है बाबजूद कार्यवाही करने के बजाय संरक्षण देते देखे जा सकते है..?
जयंत क्षेत्र के आईओसी समीप बोल्डर चोरी कर जैतपुर होकर बनौली के साथ-साथ अन्य इलाकों के तरफ जाता है। उसके बाद महँगे दामों में बिक्री की जाती है। शहर की गलियों में सरपट मार अपनी उड़ान भरते हैं। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। जिससे इन कारोबारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि किसी दिन भयंकर हादसा हो जाए और पुलिस इंट्री में उलझी रही....?


कई नामचीन शामिल....खाकी की भूमिका संदिग्ध



विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि आपके पास ट्रैक्टर है तो आप अपना ट्रैक्टर बिना इंट्री जमा किये घर से बाहर नहीं निकाल सकते हैं। ये बाते हम नहीं बल्कि जो एंट्री देते हैं उन्हें की जुवानी सुनने को मिल रहा है। भगवान जाने ये कहां का नियम- कानून है....? लेकिन एक बात तो तय है कि जयंत, नवानगर सहित खुटार में चल रहे इस बोल्डर के खेल में खाकी की भूमिका हर किसी को संदिग्ध नजर आ रही है। जानकर बताते हैं कि खुटार में दो नामचीन खाकीधारी है जो इस पूरे खेल में अम्पायर की भूमिका अदा कर रहे है वही नवानगर में भी कुछ ऐसा ही है लेकिन जयंत में अगल है यहाँ वर्षो बाद चौकी में आये एक आरक्षक की भूमिका सुर्खीयो में है। खैर इस पूरे मामले को जांच गंभीरता से कराई जाए तभी दूध का दूध पानी का पानी हो पायेगा। और इस पूरे खेल में सफेद पोषकधारियों भी शामिल है तो रात में चोरी करते है और दिन में भाषणबाजी।