Subscribe Us

कांग्रेस के 7 सांसद निलंबित

आज संसद में कांग्रेस के 7 सांसदों को सस्‍पैंड कर दिया गया है। इन सांसदों को बजट सत्र की समाप्ति तक के लिए सस्‍पैंड किया गया है। इन सात कांग्रेस सांसदों में गौरव गोगोई, टीएन प्रथपन, डीन कुरीकोस, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बेनी बेहान और गुरजीत सिंह औजला के नाम शामिल हैं। इन्‍हें लोकसभा में कदाचार के आरोप में बजट सत्र के बाकी सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली दंगों के मामले में सप्‍ताह की शुरुआत में सदन में विपक्षी दल के सदस्‍यों ने काफी हंगामा किया था। इससे सदन की गरिमा भंग हुई थी। सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही लोकसभा में कांग्रेसी सांसद वेल में आने लगे थे।



इस पर लोकसभा अध्‍यक्ष OM Birla ओम बिरला ने चेतावनी दी थी कि कोई भी सांसद वेल तक ना आए। समझाने के बावजूद कांग्रेसी सांसद नहीं माने। इस पर स्‍पीकर ने साफ कहा था कि यदि कोई सांसद वेल में आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाएगी। उन्‍होंने कहा था कि संसद का सदन सुचारू रूप से चलना चाहिये। आप लोग प्‍ले कार्ड लेकर सदन चलाने की कोशिश ना करें। हंगामा बढ़ने पर कार्यवाही स्‍थगित हो गई थी।