Subscribe Us

#KudiNuNachneDe महिला दिवस का एंथेम है ये प्रमोशनल गाना

हिंदी सिनेमा किसी परिवार की तरह काम करता है, इसके नमूने ढेरों हैं लेकिन, एक साथ आठ नामचीन नायिकाओं का एक साथ आकर किसी फिल्म के लिए एक गाने में काम करना पहली बार हुआ है। आठों नायिकाएं भले पूरे गाने के किसी फ्रेम में एक साथ न दिखती हों लेकिन सचिन जिगर की बनाई बीट्स पर इस गाने की एडिटिंग ऐसी है कि पूरे 182 सेकेंड आपका इसकी तरफ ध्यान नहीं जाता।


 



 


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) से पहले निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक होमी अदजानिया ने अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए ये प्रयोग किया है। इस गाने में फिल्म में काम कर रहीं राधिका मदान के साथ आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, कृति सेनन और जान्हवी कपूर ने बिंदास नाच दिखाया है। अनुष्का खाली फ्लोर पर नाच रही हैं। आलिया शायद फिल्म सिटी की सड़क पर हैं। कटरीना, राधिका, जान्हवी और कृति इमारतों की छतों पर हैं। कियारा खुले में हैं। 


सब अपनी अपनी पसंद की जगहों पर पुरुष स्वरों में बजते गानों पर कभी लिप सिंक करती दिखती हैं तो कभी बस इसके एहसास की परवाज भरती दिखाई देती हैं। गाने के बोल बहुत ही आकर्षक हैं और इसे एक रोड ट्रिप सॉन्ग या पार्टी सॉन्ग बनाने का पूरा माद्दा रखते हैं। प्रिया सरैया ने गाने के बोलों को बहुत सरल रखा है और बस पूरा गाना किसी एंथम की तरह एक ही बात कहता है, कुड़ी नू नचने दे।
सचिन एस पिल्लई ने कम से कम तामझाम के साथ इस गाने को शूट भी बहुत खूबसूरत किया है और इसकी एडिटिंग भी उन्होंने खुद ही की है। इस महिला दिवस पर ये गाना हर तरफ बजना ही चाहिए।