Subscribe Us

मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर आयकर विभाग की जांच

 भिलाई। मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर पर चल रही आयकर विभाग की जांच मंगलवार को देर रात खत्म हो गई। रात करीब 1:50 बजे आइटी के अधिकारी जांच पूरी कर निकले। अधिकारी अपने साथ करीब पांच से सात बैग में दस्तावेज लेकर निकले हैं। अधिकारियों ने पूरी जांच के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। सोमवार दोपहर से जारी जांच मंगलवार की देर रात खत्म हुई। आयकर अफसरों को तीन दिन तक लंबी इंतजार करना पड़ा था। बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ उपसचिव सौम्या चैरसिया रविवार को अपने घर पहुंचीं थी।



आयकर विभाग द्वारा सील किए गए घर को देखकर आयकर अफसरों से संपर्क की। इसके बाद वह अपनी माता के निवास अपार्टमेंट नम्बर 104 में चली गई थीं। दूसरे दिन से जांच शुरू हुई। लगातार जांच के बाद मंगलवार की देर रात आयकर अफसर बोरियों और बैग में कागजात भरकर अपने साथ ले गए। मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया से आयकर विभाग की टीम ने गहन पूछताछ की है। उनके वाहन चालक ने चौकाने वाला बयान मीडिया को दिया था जिसमें छापामारी के एक दिन पहले कागजात से भरे बैग सीएम हाउस ले जाने की बात स्वीकार की थी।



गौरतलब है कि सोमवार सुबह करीब 12 बजे आयकर विभाग के अधिकारी सौम्या के घर पहुंच गए थे। टीम के साथ महिला अधिकारी भी मौजूद थे। जांच मंगलवार की देर रात तक चली। इस बीच घर के बाहर सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया थ।