Subscribe Us

अनोखी आवाज़ सिंगरौली- तो क्या पुलिस के संरक्षण में बिक रही शराब..?

 



 


लॉक-डाउन में शराब की बिक्री,21 दिनों में क्राइम सेल की दो कार्यवाही


 


चौकी प्रभारी की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल,संरक्षण की चर्चा...?



आशीष पाण्डेय/पंकज तिवारी


अनोखी आवाज सिंगरौली-हरिवंश राय बच्चन की बातें आज शासन चौकी प्रभारी पर साबित हो रही है। "मंजिल मिले ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिस ही न करें ये तो गलत बात है।"..... जो कार्यवाही शासन पुलिस को करनी चाहिए वो क्राइम सेल की टीम कर रही है।


 




पूरा देश कोविड-19  महामारी के संकट समय से गुजर रहा है जिससे बचने के लिए पीएम मोदी ने लॉक डाउन का आदेश दिया है। इस संकट की घड़ी में पुलिस जवानों को कोरोना वीर, योद्धा, वरीयर, नाम दिए जा रहे हैं। लेकिन आज भी कुछ ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो अपनी छवि को खुलेआम बदनाम कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन चौकी क्षेत्र अंतर्गत लॉक डाउन में शराब की बिक्री हो रही है लेकिन स्थानीय पुलिस मटर गस्ती करने में मस्त है। वही क्राइम सेल टीम एक्शन मुड़ में आकर प्रभारी भृपेंद्र पाठक की टीम ने 21 दिनों में 2 शराब की कार्यवाही पुलिसिया प्रणाली को चर्चा में ला दी है..?



चप्पे-चप्पे पर पुलिस का सख्त पहरा, फिर कैसे शराब माफिया सक्रिय..?


जिले में लॉक-डाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। अधिकांश क्षेत्रों में लॉक-डाउन का पालन सख्ती से हो रहा है। लॉक डाउन में तो पुलिस का चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा है। लेकिन कोतवाली थाना के शासन चौकी क्षेत्र में पुलिस को चकमा देकर शराब माफिया सक्रिय होकर शराब की बिक्री करने में सफल हो रहें है। लेकिन इन माफियों की चालाकी क्राइम सेल टीम के आगे नही चल पा रही है।



 


तभी तो शासन क्षेत्र में क्राइम सेल ने 21 दिनों में दो शराब की कार्यवाही कर अपने कार्य को बखूबी निभा रहें है। पहली कार्यवाही 7 अप्रैल राम लल्लू बियार, पिता-मोहन बियार के घर,दूसरी कार्यवाही 25 अप्रैल को ग्राम हर्रहवा में राजेश शाह पिता-हृदय लाल शाह के घर 3 पेटी लगभग 150 पाव देशी शराब के साथ कार्यवाही हुई।


पुलिस कप्तान से कार्यवाही की उम्मीदें


जिले में जब से पुलिस कप्तान की कुर्सी श्री विद्यार्थी ने संभाला है। तब से अपराधों में अंकुश लगने के साथ-साथ पुलिस की कार्य-प्रणाली बेहतर व कार्यवाही में तेजी आई गई है। जिससे समूचे जिले में पुलिस कप्तान की तारीफ भी हो रही है।


 



 


लेकिन शासन चौकी प्रभारी की कार्य-प्रणाली से पुलिस कप्तान की छवि भी धूमिल होने की कगार पर है। अभी बीते दिनों पूर्व पुलिस कप्तान ने चौकी प्रभारी को काम में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया था। ऐसे में अन्य पुलिसकर्मी सबक भी सीखे थे