Subscribe Us

singrauli news- बंचित बैगा आदिवासी जनजाति को उपलब्ध हो खाद्यान्न -कांग्रेस







 कोरोनावायरस के कारण महानगर से लेकर गांव तक प्रभावित हुआ है सिंगरौली जिले में प्रशासन की सक्रियता के कारण आज तक कोई भी कोरोना पीड़ित नहीं मिला है सिंगरौली प्रशासन के निर्देशों का सिंगरौली की जनता ने भी पूरी तरह पालन किया है और जिसका परिणाम यह रहा कि सिंगरौली जिले में अभी तक कोई भी पीड़ित नहीं मिला है मगर जिले में  मध्यम वर्गीय  व गरीब परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट आना शुरू हो गया ह



कांग्रेस पार्टी ने कलेक्टर सिंगरौली को  पत्र लिखकर सिंगरौली जिले के तहसील सिंगरौली के कई पंचायत  उर्ती ,पिपराकुरंद, चरगोड़ा,बरहपान,गोभा,करोटी गाँव के बंचित बैगा आदिवासी के राशन कार्ड में पिछले कई वर्षों से राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम नहीं जोड़ा गया है कांग्रेस पार्टी ने कलेक्टर सिंगरौली को अवगत कराते हुए कहा कि कई बैगा आदिवासी जनजातियों व अन्य गरीब परिवार को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है सिंगरौली तहसील के साथ-साथ  सिंगरौली जिले में अन्य तहसील  देवसर ,चितरंगी ,सरई, माडा में भी कोई भी आदिवासी व गरीब परिवार वंचित खाद्यान्न बिना न रह जाए ,जिसके कारण इन गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है



बंचित बैगा आदिवासी सहित अन्य गरीब सदस्यों को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराते हुए सरकार की मंशा अनुसार राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए उक्त मांग राम शिरोमडी  शाहवल( प्रदेश उपाध्यक्ष) पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ,प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,अशोक जायसवाल (कार्यवाहक अध्यक्ष) किसान कांग्रेस, राजेंद्र कुमार, प्रमोद पांडे ,बीरेश सिंह गौड़, राजेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने इस मांग पर ध्यान आकृष्ट कराया है




 




Attachments area