देवसर- जिला पंचायत सिंगरौली के जिला अध्यक्ष अजय कुमार पाठक ने आज शनिवार को विकासखंड देवसर क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्र जियावन, कुर्सा ढोंगा, सरौंधा,डोड़की, मझिगवां,खधौंली, अतरवा सहित अन्य कई क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए। शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं तथा सरपंच व सचिवों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा है कि गरीबों को खाद्यान्न का वितरण किया जाए साथ ही उन्होंने ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी गरीब के साथ भेदवाव ना किया जाय उन्हें पर्याप्त खाद्यान्न दिया जाए एवं पात्र और जिनका गरीबी रेखा की सूची में जिन परिवारों का नाम नही उन सभी गरीब परिवारों को राशन मुफ्त में दिया जाए ताकि हर गरीब परिवार अपना और अपने परिवार का अच्छे से इस कोरोना के इस संकट के घड़ी में परिवार का भरण पोषण कर सकें।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच देश प्रदेश में फैले इस महामारी से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के नेतृत्व पर हमारे मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के लिए यह निर्णय लिया है कि हर वर्ग के साथ सूबे के गरीबों के प्रति भी बेहद संवेदनशील है। इन गरीब व मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के बाद सरकार ने मजदूरों और गरीबों को मुफ्त वितरण शुरू कर दिया है। कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन की वजह से केंद्र सरकार की ओर से सभी राशन कार्डधारकों को 15 अप्रैल से फ्री खाद्यान्न दिया गया । वही मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपने प्रदेश की जनता जनार्दन के लिए वह सभी वर्गों के लोगों के परिवार को उनके परिवार में जुड़े सदस्यों के अनुरूप गरीब,असहाय व जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन वितरण करें। शासन जन कल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके।
जिसके तारतम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने गरीब परिवार से कहा कि आप सभी को मुफ्त राशन दिया जाएगा किसी राशन विक्रेता के द्वारा शुल्क नहीं लिया जाएगा निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा जिन परिवारों का बीपीएल एपीएल में नही उन परिवारों को भी मुफ्त में राशन दिया जाएगा। सरपंच सचिवों को भी आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिन परिवारों का नाम खाद्यान्न पर्ची में नहीं है उनका लिस्ट बनाकर कोटेदारों को दें। कोई मोहल्ला कोई टोला बचना नहीं चाहिए। कोई गरीब भूखा ना शोये एवं जनता से भी श्री पाठक ने अपील की केंद्र व राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के आदेश निर्देश के नियमों का पालन करें
राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग
जिला पंचायत अध्यक्ष ने विक्रेताओं को व जनता जनार्दन को हिदायत देते हुए कहा कि खाद्यान्न वितरण के दौरान कहीं भी पांच से अधिक लाभार्थी इकट्ठा न हों और वे आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। राशन की दुकानों पर भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए प्रत्येक दुकानदार रोस्टर के हिसाब से राशन वितरित करे। सरकार की ओर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं कि खाद्यान्न वितरण के दौरान कहीं भी पांच से अधिक लाभार्थी एकत्रित न हों और वे आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। राशन की दुकानों पर भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। इसके लिए प्रत्येक कोटेदार रोस्टर के हिसाब से राशन वितरित करना है। यदि किसी व्यक्ति, परिवार, समुदाय, कस्बा या कॉलोनीवासियों को होम क्वारंटाइन किया गया है तो उस तक होम डिलीवरी के माध्यम से राशन पहुंचाया जाए।