लॉक डाउन में बिजली खेल रही आँख मिचौली का खेल,विभाग उदासीन
गर्मी का तपमान तेज,बिजली की परेशानी बरकरार
अनोखी आवाज़ सिंगरौली- एक तरफ सुबे के मुखिया शिवराज सिंह ने पुरानी योजना संबल योजना को पुनः शुरुआत करने की कवायद तेजी से हो रही है। जिससे प्रदेश की जनता को बिजली की परेशानी न हो और बिजली दरों में कमी आये। लेकिन सिंगरौली जिले में तो उल्टा असर देखने को मिला रहा है। लॉक-डाउन जारी हैं। सभी घर में रुके है। लेकिन बिजली आँख-मिचौली की खेल खेल रही है। ऐसे में किसके पास जाये समश्या अवगत कराने...? गर्मी का तापमान में तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन बिजली धोका दे रही है। ऐसे में बिजली विभाग ले प्रति लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
शहरी क्षेत्रों में भी बिजली की कटौती,जनता परेशान
गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए बिजली भी अपना रंग दिखा रही है। दिन में कई बार बिजली की कटौती हो जाती है। मुख्यालय से सटे ग्रामीणों की माने बिजली का आना-जाना लगा रहता हैं। साथ-साथ शहरी क्षेत्र भी बिजली के लुका-चूप्पी के खेल से बचा नही है। जिसका लापरवाह बिजली विभाग को ठहराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कार्य में लापरवाही बरतने से बिजली की कटौती होती है। अगर बिजली विभाग के कारनामे ऐसे ही रहे तो वो दिन दूर नही जब मीटर रीडिंग वालों को बिना रीडिंग के बेरंग लौटना पडें...?
गर्मी-उमस से लोग परेशान,जिम्मेदार सुस्त
जिले में आये दिन बिजली की समश्या बरकारर रहती है। ऐसा कोई दिन नही जिस दिन बिजली विभाग सीढ़ी पर चढ़े न दिखे...? गर्मी का पारा भी तेजी से अपना असर दिखा रहा है। लेकिन बिजली विभाग के डीई साहब अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। बिजली के आँख-मिचौली से ग्रमीण जनता के साथ-साथ शहरी जनता भी त्रस्त है। लेकिन जिम्मेदारों को क्या उन्हें तो वातानुकूलित कमरे में रहने की आदत हो गयी है।
खबरें जनहित की