इंदौर। शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 22 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 173 हो गई। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के लिहाज से इंदौर देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
सोमवार को इंदौर में मरीजों की संख्या 151 थी, जबकि केरल के कासरगोड में 152 थी। कासरगोड में अब 156 मरीज हैं। अब मुंबई और 'मिनी मुंबई' के बीच कोरोना मरीजों के आंकड़ों पर रोक लगाने की जंग है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में 103 सैंपल जांचे गए।
इनमें इंदौर के 22, जबकि एक मरीज उज्जैन का पॉजिटिव पाया गया।पॉजिटिव मिले मरीजों में नयापुरा के एक ही परिवार के महिला-पुरुष शामिल हैं। इस परिवार से पहले भी एक मरीज पॉजिटिव पाया गया था। वहीं ताराकुंज गार्डन से तीन मरीज मिले।
मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अरिहंत अस्पताल, दौलतगंज, सैफी नगर, जावरा कॉलोनी, स्नेहलतागंज, दौलत कॉलोनी खजराना, आजाद नगर, मरीमाता, विनोबा नगर, लोकमान्य नगर, नयापुरा, साउथ तोड़ा, तिलक नगर, स्कीम नंबर 71, ब्रह्मबाग कॉलोनी, गुरु अमरदास हॉल, मधुबन कॉलोनी, तारा कुंज गार्डन और रामप्रसाद भार्गव मार्ग उज्जैन से एक मरीज मिला है।
 
 
 
