Subscribe Us

singrauli news- खलिहान में अचानक लगी आग,फसल जलकर खाक


अनोखी आवाज सिंगरौली। कोतवाली थानांतर्गत कचनी में आज दोपहर अचानक खलिहान में आग लग गई जिससे गेहू की फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर अंजनी शाह की खलिहान कचनी चंद्रमा टोला राइस मिल के पीछे में गेहू की फसल में आग लग जिससे पूरा गेहू जलकर राख हो गया। जैसे ही उक्त घटना की जानकारी आसपास के लोगो को लगी तत्काल फायर ब्रिगेड के लोगो को सूचित किया लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँचती गेहू जल चुका था।