सिंगरौली /बैढन महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु "लॉक डॉउन" होने के दौरान भाजपा बैढ़न मण्डल पूर्व अध्यक्ष सुंदर शाह के द्वारा पचखोरा गांव में रहने वाले मजदूर 2 परिवार में बच्चे समेत कुल 9 लोग निवासरत थे जिनको 1 सप्ताह से अधिक का राशन दाल - चावल - आटा - नमक - साबुन - सोडा दिया गया और साथ ही साफ सफाई हेतु जागरूक किया ।
वही समाजसेवी - सुंदर शाह बताते हैं कि जमुना सोनी रिपोर्टर का फेसबुक लाइव देखने बाद पता चला कि हमारे गांव पचखोरा में 2 मजदूर परिवार भोजन के लिये परेशान हैं पचखोरा गांव का नाम सुनते ही आनन-फानन में जमुना सोनी को फोन लगाकर लोकेशन की जानकारी ली और तैयारी कर उनके स्थान झोपड़ी में राशन पहुंचाया गया और यह सुंदर शाह व उनके टीम का सराहनीय पहल रहा और मौके सुंदर शाह, ओमप्रकाश शाह, रामजीवन शाह, हरिशंकर शाह उपस्थित रहे ।
रहने वाले मजदूर छत्तीसगढ़ राज्य के कारीमाटी बलंगी जिला बलरामपुर और दूसरा गृह जिले के चितरंगी तहसील के बोदा झगरहवा के है मजदूर राशन वगैरह पाकर चेहरे पर खुशी दिखी ।