Subscribe Us

singrauli news- DAV स्कूलों में ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यक्रमों का सफल परिचालन

अनोखी आवाज सिंगरौली।विश्वव्यापी कोरोना-वायरस संक्रमण विरुद्ध देश के प्रधानमंत्री एवं राज्य सरकार के प्रयासों को मजबूत करने की दिशा में डी0 ए0 वी0 कॉलेज मैनेजिंग कमिटी, दिल्ली के अध्यक्ष आर्यरत्न पद्मश्री  पूनम सूरी एवं डायरेक्टर पब्लिक स्कूल्स, डी0 ए0 वी0 कॉलेज मैनेजिंग कमिटी, दिल्ली, डॉक्टर श्रीमती निशा पेसिन  के निर्देशानुसार डी0 ए0 वी0 समूह के सभी विद्यालयों में ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यों का सफल परिचालन किया जा रहा है |



सिंगरौली जिले में डीएवी समूह के 10 विद्यालय हैं |सभी विद्यालयों में क्षेत्रीय सहायक अधिकारी, एस.के. सिन्हा एवं जिला सिंगरौली डीएवी समूह के प्रमुख  अमिताभ श्रीवास्तव के दिशा निर्देशों पर लगभग 15000 विद्यार्थियों के लाभार्थ शैक्षिक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है|
समूह एक के प्रमुख अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10 विद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस विभिन्न ऍप्स- दीक्षा, जूम, यूट्यूब, व्हाट्सप्प  एवं अन्य उपयोगी ऍप्स के माध्यमों से चलाई जा रही है| फल स्वरुप, विद्यार्थी लॉकडाउन के समय का उपयोग पठन-पाठन की गतिविधियों में कर रहे हैं | इस दौरान विद्यालयों के शिक्षक वर्क फ्रॉम होम को सार्थक करते हुए, वर्चुअल कक्षाओं  के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं| अभिभावकों द्वारा डी0 ए0 वी0 विद्यालयों के इस प्रयास की सराहना एवं डी0 ए0 वी0 प्रबंधन के इस कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है |