Subscribe Us

singrauli news- नवानगर थाना प्रभारी के सामने बड़ी चुनौती,शराब दुकान में चोरी

अज्ञात चोरों ने शराब दुकान में किया हाथ साफ,सीसीटीव्ही कैमरे थे बंद



देर रात तक थाने में नही हुई थी रिपोर्ट,ठेकेदार की नीयत में खोट..?



अनोखी आवाज सिंगरौली। कोरोना जैसे वैश्विक आपदा को लेकर देश मे 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में चोरो की चांदी है। हफ्ते भर से बंद दुकाने सहित अन्य स्थानों पर बड़े ही सरलता से हाथ साफ कर रहे है।


ऐसे ही चोरी का एक मामला नवानगर थाना अंतर्गत संज्ञान में आया है जहाँ अज्ञात चोरों ने थाना प्रभारी आकांशा जैन को बड़ी चुनौती दी है। सूत्रों की माने तो अज्ञात चोरों ने दिन की उजाले में विदेशी शराब दुकान में कई कीमती शराब की बोतले पार कर दी,इतना ही नही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चोर समूह में थे और चोरी के पहले उन्होंने महंगी शराब का सेवन किया और फिर चोरी को अंजाम दिया।



खिड़की से कैसे घुसे चोर..?


शराब दुकान के ठेकेदार ने दावा किया है कि चोर समूह में थे और वे खिड़की से घुसे है लेकिन ठेकेदार के इस दावे को जानकार नाट्य रूपांतरण बता रहे है क्योंकि जिस खिड़की का चोरी के लिए जिक्र है उसमें एक बार बिल्ली भी  घुसने में सहम जाए फिर आदमी घुसने जैसे बातों का आप खुद अंदाजा लगा सकते है..? हालांकि चर्चा के अनुसार चोरों ने पहले महंगी बोतले पीकर खाली की है फिर एक कपड़े में कुछ बोतले को समेटकर छत पर रख दिया था।


प्रभारी के लिए बड़ी चुनौती..


नवानगर तिराहे पर स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ करते हुए 20 हजार 630 रुपये की शराब की चोरी की जिसमे कई तरह के ब्रांड शामिल है। घटना के वक्त  मौजूद लोगों के बीच हो रही वार्ता की माने तो ये चोरो हफ्ते भर से फुर्सत से पी रहे थे और चोरी कर रहे थे ऐसे मे शराब दुकान से महज 100 मीटर दूर तिराहे पर खड़ी पुलिस क्या कर रही थी..? खैर यदि ये सचमुच में चोरी हुई है तो फिर प्रभारी के लिए चोरो ने बड़ी चुनौती दी है।



ठेकेदार की नियति पर उठ रहे सवाल...क्यो थे सीसीटीव्ही कैमरे बंद..?


नवानगर शराब दुकान में चोरी होने की खबर ठेकेदार को दोपहर में लगी पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुची, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर 21 दिनों के लॉक डाउन की जानकारी होने के बाद ठेकेदार ने सीसीटीव्ही कैमरे क्यों बंद किये थे...?
लोगो जो चर्चा है उसके माने तो शराब ठेकेदार की नियति पर सवाल खड़े होते हैं..? सवाल इसलिए क्योंकि चोरी की घटना के बाद देर रात तक कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नही हुई,सीसीटीव्ही कैमरे बंद... खिड़की से चोरी... सहित दर्जनों सवाल...।
कही ऐसा तो नही की मुख्यमंत्री के अचानक शराब दुकान बंद के आदेश की बाद ठेकेदार गड़बल झाल न कर पाया हो ओर अब चोरी का नाट्य रूपांतरण कर सबका ध्यान भटकाने के प्रयास में हो..? खैर सवाल तो दर्जनों है...चर्चा करने वालो की भी कमी नही है लेकिन ऐसी घटना के बाद  नवानगर पुलिस के सामने बडी चुनौती है। और पूरे मामले की गंभीरता से जांच के बाद ही दूध-का दूध पानी का पानी हो सकता है।


आगे पढ़ें- जयन्त पुलिस के नाक के निचे लॉक डाउन के बाद कैसे चल रही थी शराब दुकान