Subscribe Us

singrauli news-प्रतिबंध के बाद खुलेआम चल रही थी शराब दुकान,पुलिस ने दबोचा

118 पेटी देशी शराब जब्त,एक गिरफ्तार



अनोखी आवाज़ सिंगरौली/जयंत। कोरोना जैसे महामारी को देखते हुई देश मे 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है इतना ही नही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था,जहा जिला प्रशासन ने सभी देशी- विदेशी शराब दुकानों को आगामी आदेश तक बंद करवाया था,लेकिन समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें देश दुनिया से कोई मतलब नहीं उन्हें तो सिर्फ गुलाबी नोटों की भूख है।  ऐसा एक ताजा मामला विन्धनगर थाने के जयन्त चौकी अंतर्गत देखने को सामने आया है । जहां लॉक डाउन के बाद भी सरसवाह में देसी शराब दुकान संचालक द्वारा खुले आम लोगों को शराब बिक्री की जा रही थी। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो देसी शराब दुकान में विदेशी शराब भी उपलब्ध कराई जा रही थी । जहां आज पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले को धर दबोचा है। जिसके पास से भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की गई है।


 


118 पेटी देशी शराब जब्त


जयन्त चौकी अंतर्गत सरसवाह में देशी शराब दुकान संचालक द्वारा प्रतिबंध के बाबजूद चोरी-छिपे लोगो को शराब बेच रहा था,जहा आज पुलिस ने दबिश देकर करीब118 पेटी देशी शराब जब्त किया वही 1 व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार भी किया। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से यह शराब संचालक लोगो को देशी सफेद और लाल शराब पिलाने का काम कर रहा था लेकिन आज विन्ध्यनगर और जयन्त पुलिस ने सूझबूझ के साथ रंगेहाथों धर दबोचा।


 


उक्त कार्यवाही में अहम भूमिका


उक्त कार्यवाही एसपी तुषारकान्त विद्यार्थी द्वारा गठित टीम क्राइम सेल द्वारा की गई। क्राइम सेल प्रभारी भूपेंद्र पाठक, जयंत चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह, अजीत सिंह प्रधान आरक्षक पंकज सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों की  अहम भूमिका रही।