Subscribe Us

MP SINGRAULI मेडिकल स्टोर पर मधुमक्खियों की तरह लपटे दिखे लोग

इन्हें न कोरोना का भय....न पुलिस का..?



ओम व अनु मेडिकल में शोसल डिस्टेंस का नही हो रहा पालन


अनोखी आवाज़ सिंगरौली।( आशीष पांडे- पंकज तिवारी )


कोरोना वायरस संक्रमण भय बना है। वही इस वैश्विक बीमारी से निजात व कमी लाने के उद्देश्य से  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन का आदेश दिया। वही सभी राज्य व जिले के प्रशासन महकमा ने सख्ती से पालन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिले के सभी दुकानों के संचालको को आदेश दिया गया है कि दुकानों में दो मीटर की दुरी बना कर ग्राहकों को सामान देने के लिए बोला गया है। लेकिन यहां आलम कुछ और है...? सोसल डिस्टेंसिंग मानकों व साफ-सफाई का विशेष ध्यान नही रख रहे दुकान संचालक मात्र ध्यान है तो इस बात का कोई मरीज  छूटने न पाये.. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के अनु व ओम मेडिकल में शोसल डिस्टेंस का खुला माखोल उड़ाते देंखने को मिला...आखिर क्या इन्हें कोरोना वायरस का भय नही...?


शोसल डिस्टेनिंग के नियम का मजाक बना रहे मेडिकल संचालक


एक तरफ प्रधानमंत्री शोसल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जनता से हाथ जोड़ रहे है। वही जिले के प्रशासनिक अधिकारी साथ-साथ पुलिस महकमा सुबह होते ही शोसल डिस्टनसिंग को मेंटेन करने के लिए अपील करते है। इसके बाद भी ओम व अनु मेडिकल संचालको नियमो का खुला माख़ोल उडा रहे है। इनके दुकानों में न तो गोला बनाया गया न ग्राहकों को दो मीटर दूरी बनाए रखने के लिए बताया जा रहा हैं। संचालको के इस रवैये को क्या समझा जाये क्या इन्हें लोगों के ज़िन्दगी या कोरोना का भय नही है। आखिर इन मेडिकल संचालको पर कार्यवाही कब होगी...?


मधुमक्खी की तरह झुण्ड में खड़े लोग


कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सामने बने मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा सोशल डिस्टेंस का खुला माखौल उड़ाया जा रहा है। जिससे लोगों में संक्रमण होने का खतरा और भी बढ़ जाता है। ऐसे में जिला प्रशासन को आगे आना होगा और नियमों का मखौल उड़ाने वालों पर सख्त कार्यवाही करनी होगी।