सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालो पर कराने जयन्त पुलिस ने किया चालानी कार्यवाही
अनोखी आवाज़ सिंगरौली। लॉक-डाउन पार्ट 2 की अवधि धीरे-धीरे खत्म होनें ही वाली है। महीनें भर से जिले की पुलिस लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व लॉक-डाउन को सफल बनाने में तरह-तरह के प्रयास करते आई है। लेकिन कुछ लोग आज भी कोरोना जैसे आपदा की गंभीरता को नही समझ रहे है जिससे खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ रही है। ऐसे में बीते सोमवार को जंयत चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने जयन्त क्षेत्र में शोसल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के लिये दो पहिये वाहनों पर मना करने के वावजूद भी दो व्यक्ति सवार हो रहें है।
जिससे पुलिस ने उन लापरवाह चालकों पर चालानी कार्यवाही कर उन्न्हे हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क लगाने के की हिदायत दी। चौकी प्रभारी श्री सिंह के कार्यवाही को देखते हुए क्षेत्र में शांति का माहौल है। जानकारी के अनुसार जयन्त पुलिस ने करीब एक दर्जन दो पहिया वाहनों चालको पर चालानी कार्यवाही करते हुए सख्त चेतावनी दी।
उख्त चलानी कार्यवाही में- एनसीएल सिक्योरिटी अधिकारी- संदीप शाह, चौकी प्रभारी जयन्त- महेंद्र सिंह, प्रा.आर.- प्रमोद तिवारी, आर.-दसरथ मांझी, दीपक सिंह मौजूद रहें।