चौकी प्रभारी सहित दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच
आशीष पाण्डेय/पंकज तिवारी
अनोखी आवाज सिंगरौली- आज किताबों में पढ़े दोहें नौडीहवा चौकी पर सटीक बैठ रहें है। रहीमदास जी ने कहा था इस धरती पर भांति- भांति के लोग है। इसी प्रकार पुलिस के कारनामें भी भांति-भांति के है। अब पुलिस अपराधों पर अंकुश नही लगा रही है। चोर नही पकड़ रही है। बल्कि अब जिले के गढ़वा थाना के नौडीहवा चौकी पुलिस डीजल के काले खेल की पारी खेल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसानों को डीजल तस्कर बनाने के झूठे मामले में चालान करना नोडीहवा चौकी प्रभारी के गले की फांस बनकर रह गया। मामला उजागर होने पर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को चौकी प्रभारी अमन वर्मा सहित दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी अभिनव सिंह को सौंपी है।
 
ये है मामला
 
मामला विगत 5 अप्रैल को नोडीहवा पुलिस एमपी के सीमा पर बरकटा बैरियर के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए 140 लीटर डीजल में बरामद किया था। कुछ दिनों पहले दलालों के माध्यम से वसूली की प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन मांगी जा रही बड़ी रकम देने को तैयार नहीं थें। इस बीच पुलिसकर्मी डीजल को निकाल कर भेजते रहें। मामला पटते न देख चौकी प्रभारी ने कमलेश वैश्य, श्रीकांत व्यास, अमित कुमार वैश्य को डीजल तस्करी में चालान कर दिया था। उधर किसान चौकी प्रभारी और दलालों के साथ हो रही बातों को मोबाइल में टेप करते रहे। जैसे ही पुलिस ने तीनों किसानों को जेल भेजा किसानों ने उनके टैप को वायरल कर दिया। इसके साथ ही मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी सहित आरक्षक को लाइन अटैच दिया।
तीन ट्रिपर जप्त करने का मामला भी निकला था झूठ
श्री वर्मा की नोडीहवा चौकी प्रभारी के रूप में पदस्थपना उस वक्त हुई थी। जब पहले पदस्थ रहे चौकी प्रभारी ने गिट्टी लेने जा रहे तीन ट्रिपर रेत परिवहन के मामले में जप्त किया था। वाहन मालिकों ने इसकी शिकायत एसपी से की थी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को लाइन अटैच करते हुए उपनिरीक्षक श्री वर्मा को चौकी प्रभारी बनाने का निर्देश दिया था। लेकिन पदस्थापना के बाद से ही श्री वर्मा भी उसी रास्ते पर चल पड़े थे। जिसका नतीजा ये निकला।
थाना प्रभारी पर लगे दर्जनो आरोप
नोडीहवा चौकी प्रभारी के काले कारनामो की पता थाना प्रभारी को भी था। जानकारों की मानें तो नोडिहवा चौकी मे अवैध रेत परिवहन से लेकर यूपी बॉर्डर पर अवैध धंधे तेजी से फल-फूल रहे है। इसकी भनक थाना प्रभारी को है। लेकिन उस पर कंट्रोल करने के लिए गढ़वा टीआई द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ऐसे में थाना प्रभारी के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। इस पूरे मामले से एक बात तो तय हो गई कि एक मछली ही पूरे तालाब को गंदा करती है...जिले के पुलिस जवान कोरोना से लड़ रहे और दूसरी ओर वर्दी का खौफनाक चेहरा।
 
 
 
