काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (The Council for Indian School Certificate Examinations, CISCE) ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नया टाइमटेबल बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org है। बता दें कि 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी और 10वींं की परीक्षाएं 2 जुलाई से आयोजित की जाएंगी। इस बार परीक्षा रविवार को भी आयोजित की जाएगी।
पहले ये परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित की जानी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं। ध्यान दें कि अब ICSE और ISC बोर्ड की शेष बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2020 तक आयोजित की जाएंगी।
ICSE 10वीं का शेड्यूल-
दिनांक विषय
2 जुलाई, 2020 भूगोल
4 जुलाई 2020 आर्ट पेपर 4
6 जुलाई, 2020 समूह III - इलेक्टिव (फैशन डिजाइनिंग, फ्रेंच, जर्मन, हिंदुस्तानी संगीत, भारतीय नृत्य, मास मीडिया, शारीरिक शिक्षा, स्पेनिश, वेस्टर्न म्यूजिक, योग)
8 जुलाई, 2020 हिंदी
10 जुलाई, 2020 जीव विज्ञान - विज्ञान पेपर 3
12 जुलाई, 2020 अर्थशास्त्र (समूह II वैकल्पिक)
ISC 12वीं का शेड्यूल-
दिनांक विषय
1 जुलाई, 2020 जीव विज्ञान (पेपर 1) थ्योरी
3 जुलाई, 2020 बिजनेस स्टडीज
5 जुलाई, 2020 भूगोल
7 जुलाई, 2020 मनोविज्ञान
9 जुलाई, 2020 Soiology
11 जुलाई 2020 होम साइंस (पेपर 1) थ्योरी
13 जुलाई, 2020 इलेक्टिव अंग्रेजी
14 जुलाई, 2020 कला 5 - क्राफ्ट