Subscribe Us

छत्तीसगढ़ में एक दिन में मिले 40 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज

रायपुर। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक प्रसार वाले राज्यों से लगे छत्तीसगढ़ ने लंबे समय तक संक्रमण को फैलने से रोके रखा था, लेकिन अब यहां भी संक्रमण तेजी के साथ फैलने लगा है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में एक दिन के अंदर 40 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 12 मरीज कोरबा जिले के हैं।


 



 


यह सभी मजदूर हैं और हाल ही में लॉकडाउन के बाद दिल्ली से यहां वापस आए थे। इनमें अलावा कांकेर में चार, बलौदाबाजार में चार, बालोद में चार, कवर्धा में पांच, गरियाबंद में तीन, राजनांदगांव में दो, दुर्ग में दो, बेमेतरा में एक नए और बलरामपुर जिले में एक मरीज के मिलने की पुष्टी राज्य सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में की गई है। इन सभी संक्रिमत मरीजों को कोविड अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। नए मरीजों के मिलने के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव 110 मरीजों का विशेष कोविड अस्पतालों में उपचार जारी है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 172 मामले आ चुके हैं। इनमें से 62 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक कोई भी मौत नहीं हुई है।


कोरबा जिले में एक फिर से एक साथ इतने कोरोना पॉजिटिव सामने आने से चिंता की स्थिति बन गई है। प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी के साथ हालात से निपटने में लगा है। लोगों में भी संक्रमण को लेकर चिंता है। हालात को देखते हुए स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन जैसी स्थिति है। जिन इलाकों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर लोगों के वहां आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई। नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।


नए मरीज- 40, संक्रमितों की कुल संख्या- 172, उपचाररत मरीज- 110, मौत- 0