Subscribe Us

प्रदेशभर के काजियों की अपील- अपने घरों में मनाएं ईद, ड्रोन से होगी घनी बस्तियों की निगरानी

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के हालत चिंताजनक होते जा रहे हैं। संक्रमण 52 में से 50 जिलों में फैल चुका है। प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे तक 6170 संक्रमित मरीजों की पुष्टि कर चुका है। इसमें इंदौर 2850, भोपाल 1153 और उज्जैन में 504 मरीज हैं। 272 की मौत हो चुकी है। वहीं 3089 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। 2809 मरीजों का प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 


 



 


इधर पूरे प्रदेश में ईद की तैयारियां चल रही हैं। रविवार या सोमवार को ईद मनाई जा सकती है। ईद को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। प्रदेशभर के काजियों ने ईद की नमाज लोगों से घरों में अता करने कहा है और ईद की मुबारकबाद दूर से ही देने कहा है। इसके इतर पुलिस और प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मुस्लिम बहुल इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग से त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। पुलिस ईद पर घनी बस्तियों में ड्रोन से निगाह रखेगी। 


बाजारों में सन्नाटा पसरा


ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते रेड जोन जिलों में बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। भोपाल शहर के ईद के दौरान 24 घंटे खुले रहने वाले बाजार वीरान हैं। सिमईयों और मिठाई की दुकाने खुलने से लोगों को खुशी है। इधर, प्रदेशभर में बोहरा समाज ने 30 रोजे पूरे होने पर सादगी से ईद मना रहा है। मस्जिदों में चार से पांच लोगों ने नमाज अता की। बाकी लोगों ने घरों में ही नमाज अता की। बोहरा समाज के लोग दूर से एक दूसरे को बधाई देकर अपने घरों में त्योहार मना रहे हैं।


 



 


लॉक डाउन के चौथे चरण में भी कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने आशंका जाहिर की है कि कोविड-19 के सर्वाधिक प्रकरण जून मध्य में सामने आ सकते हैं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में उन्होंने यह अंदेशा जाहिर किया था। इसके बाद उस स्थिति से मुकाबले के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कोरोना से जंग के लिए 1400 करोड़ रुपए के फंड के अलावा जिला खनिज फंड के इस्तेमाल की भी इजाजत दी गई है। अस्पतालों में बेड की संख्या एक लाख तक बढ़ाई जा रही है। सरकार 18 लाख बेडशीट खरीद रही है, जिसे इस्तेमाल कर फेंक दिया जाएगा। 50 लाख परीक्षण करने वाले दस्ताने भी खरीदे जा रहे हैं। सभी कलेक्टर्स को माइनिंग विभाग ने 19 मई को एक सर्कुलर भेजा है, जिनमें जिला खनिज फंड से पीपीई किट, मास्क, ऑक्सीजन समेत जरूरी सामानों की खरीदी करने को कहा गया है। आईसीयू भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।