अनोखी आवाज़ सिंगरौली- (जयन्त) क्या से क्या हो गया देखते-देखते ये उन माता-पिता दर्द भरी जुवां से सुनने को मिला रहा है जो अपने बेटे को हमेशा के लिए खो दिए। पूरी दुनिया कोरोना महामारी से गुजर रही है। वही एक परिवार के बीच जिंदगी की स्थिर कर देने की घटना हो गई। जानकारी के अनुसार विंध्यनगर थाना के जयन्त चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सरसवाह में छत से दोपहर में युवक अचानक गिर गया। कैसे गिरा..कोई नही देखा घर वालों ने तत्काल उपचार के लिए नेहरू चिकित्सालय लाया , जहां आज सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी है। मृतक एनसीएल में दुधिचुआ परियोजना में कार्यरत था। सूचने मिलते ही जयंत पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार मृतक देव प्रशाद वैश्य, पिता-हृदय लाल वैश्य उम्र-47 वर्ष निवासी-सरसवाह की अकाल मृत्यु से परिजन चिंतित हैं।
दर्जनों सवाल छोड़ चला युवक,पीएम रिपोर्ट का इंतजार
एनसीएल कर्मी की मौत से परिजन के साथ-साथ हर किसी के मन में एक ही सवाल चल रहा है कि गिरने से कैसे मौत हो गयी...? युवक की मौत से लोगो में तरह-तरह की चर्चायो से बाजार गर्म है। हालांकि पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट आते ही सत्यता सभी के समझ में आ जाएगी । मृतक की शरीर को दोनों पैर के घुटने में ,पैर के अंगुली में गम्भीर चोटें आई है। परिजनों के चेहरे पर मौत के शितम छाया हुआ हैं। मौत की वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा जयंत पुलिस जांच में जुटी है।
इनका कहना है
सुचना मिली है कि सरसवाह में छत से गिरने से युवक की मौत हो गयी है। मर्ग कायम कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
महेंद्र सिंह ,चौकी प्रभारी जयन्त
 
 
 
