Subscribe Us

रामलल्लू वैश्य बनेंगे मंत्री..? भोपाल के लिए हुए रवाना। SINGRAULI NEWS-अनोखी आवाज

अनोखी आवाज सिंगरौली। विधायक रामलल्लू वैश्य आज बाय रोड भोपाल के लिए रवाना हुए,जिससे कयास लगाए जा रहे है कि इस बार शिवराज के मंत्रिमंडल में भाजपा सीट सेे तीसरी बार कुर्सी संभालने वाले सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बाय रोड भोपाल के लिए निकले। जहा चर्चा है कि कल तक बैठक होगी और बैठक के दौरान मंत्री मंडल का विस्तार होगा जिसमें रामलल्लू वैश्य को भी जगह मिल सकती है। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।



लेकिन राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चा की माने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिवस फ़ोन से संपर्क कर सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य को भोपाल आने को कहा और अगले दिन सुबह श्री वैश्य भोपाल के लिए रवाना हो गए। राजनीतिक पंडितो का मानना है कि इस लॉक डाउन में सिंगरौली से भोपाल बुलाना सहज बात नही होगी कुछ खास होगा तभी भोपाल आने का न्यौता दिया गया। खैर मंत्री मंडल में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य को स्थान मिलता है या नही यह बात सोमवार तक तय हो जाएगी लेकिन जिले के लोग कयास लगा रहे है कि इस बार श्री वैश्य को मंत्री की ताजपोशी हो जाएगी। 


शेष अगले अंक में-- अनोखी आवाज न्यूज़ नेटवर्क के साथ