Subscribe Us

एसपी साहब थोड़ा शासन चौकी पर ध्यान दीजिए बेलगाम होते जा रहे सिपाही:अनोखी आवाज

आम जनता का जीना हुआ दुश्वार,आए दिन करते रहते हैं मारपीट 


अनोखी आवाज सिंगरौली। हमेशा उपेक्षित होने वाली पुलिस कोरोना जैसे महामारी के बीच अपनी एक अलग छाप  छोड़कर समूचे देश में अपनी कीर्ति फैलाई है । लेकिन आज चंद गिने चुने लोगों की ओछी हरकतों का खामियाजा समूचे खाकी को भुगतना पड़ता है। ऐसे ही पुलिस की वर्दी को दागदार करने का मामला संज्ञान में आया है, जहां पुलिस कर्मियों ने पहले तो व्यक्ति को बेदम पीटा फिर पैसे भी लिये।  पूरा मामला कोतवाली वैढन  अंतर्गत शासन चौकी का है जहां लगातार सुर्खियों में बने रहने वाली चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा व उनके स्टॉप पुलिसकर्मी पुनः  एक बार सुर्खियों में है लेकिन इस बार का मामला बेहद गंभीर है बात पुलिस अधीक्षक तक जा चुकी है अब देखना यह होगा कि साफ सुथरी छवि के तेज तर्रार एसपी तुषारकांत विद्यार्थी वर्दी को दागदार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं..?



पूरे मामले पर एक नजर


 शासन चौकी अंतर्गत पिपरा गांव का रहने वाला फरियादी रामसूरत वैश्य पिता जय प्रसाद वैश्य ने एसपी के समक्ष आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। फरियादी ने पत्र के माध्यम से बताया है कि मैं अपने पड़ोसी लालचंद विश्वकर्मा के घर बैठा था जहां शासन चौकी के पुलिस विनोद सिंह,संतोष,अनिल , तोमर व अन्य लोग आये और अचानक आकर मारपीट करने लगे मारपीट के उपरांत चौकी ले गये जहां पुनः मारपीट कर हवालात में बंद कर दिए और गाजा में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपये  की मांग की उनकी मांग पर 40 हजार रुपये दिए उसके बाद मुझे छोड़ दिया गया और बचे 10 हजार रुपये  की मांग विनोद सिंह द्वारा लगातार की जा रही है।



गांजे में फंसाने की पुलिसकर्मियों ने दी धमकी


अपने इन्हीं सब हरकतों के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली शासन चौकी के पुलिसकर्मी न जाने कब सुधरेंगे । फरियादी की शिकायत की माने तो पुलिसकर्मियों ने न केवल मारपीट की बल्कि 40 हजार नगद भी लिए इतना ही नहीं बल्कि मजबूर बाप ने अपने रिश्तेदारों से कर्जा लेकर बेटे को चौकी से छुड़वाया। इन्हीं सब हरकतों को देखकर लगता है कि शासन चौकी के पुलिसकर्मी कभी नहीं सुधरने वाले हैं । नवागत एसपी से कार्यवाही की पूरी उम्मीद है। अब देखना यह होगा कि वर्दी की छवि को धूमिल करने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों पर एसपी साहब क्या करते है।