Subscribe Us

12 मई से चलेंगी, 15 यात्री ट्रेनें 

कल से शुरू होंगी ऑनलाइन बुकिंग


अनोखी आवाज। लॉकडाउन के बीच रेलवे ने 12 मई से ट्रेनों का आंशिक संचालन शुरू करने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआत 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ की जाएगी। मंत्रालय के अनुसार इन ट्रेनों की बुकिंग 11 मई शाम 4 बजे से शुरू होगी। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इसकी बुकिंग करा सकते हैं।


 




 


रेलवे के अनुसार रेल यात्रियों को मास्क पहनना और स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य होगा। रेलवे की तरफ से सिर्फ बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।  यह ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, राँची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद और जम्मू के लिए चलेंगी।


 



 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 3 बजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। कयास लगाए जारहे है कि कि पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन मे रियायत देने के फैसले पर चर्चा कर सकते हैं। दरअसल, हाल ही में पीएम और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दर्जन भर मंत्रियों के साथ लॉकडाउन के बाद के कदमों पर चर्चा की है।